प्रदेश सरकार इस मामले की धर्मांतरण के इंगल से भी जांच कराएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि इस पूरी मामले की सरकार तीन एंगल पर जांच कराई जाएगी.
जबलपुर के डॉक्टर दंपति ने तो ठगी वाली फिल्म स्पेशल 26 को भी मात दे डाली. पहले तो उन्होंने होटल में अस्पताल चलाने के कारनामें को अंजाम दिया. इसके बाद एक ही परिवार के करीब 150 लोगों का फर्जी इलाज करके आयुष्मान योजना के तहत लाखों रुपये भी हड़प लिए. अब एसआईटी समेत संबंधित विभागों की जांच में यह "बंटी बबली" डॉक्टर दंपति बुरी तरह फंसते जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश यूरिया वितरण में गड़बड़ी को लेकर हुए कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले 12 महीनों में सरकार के और भष्टाचार उजागर होंगे. फिलहाल अब शिवराज के मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ को पलटवार में जवाब देते हुए कहा है कि ये गड़बड़ियां कांग्रेस ही करा रही है, जिससे सरकार को बदनाम किया जा सके.
मध्य प्रदेश में अभी नहीं मिलेगी बारिश से निजात, मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बेईमान बना हुआ है. अचानक बौछार शुरू हो जाती है तो कहीं तेज बारिश होने लगती है. मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश से प्रदेश को निजात मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अगली 12 से प्रदेश के सभी ऊपरी इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
GST on Milk दूध पर जीएसटी का अनूठा विरोध, कांग्रेस ने 1 रुपये में बेची दूध की थैली
इंदौर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ पर लगाए जा रहे जीएसटी का अब कांग्रेस विरोध कर रही है. शुक्रवार के दिन इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूध की दुकानें लगाकर एक रुपए थैली के हिसाब से सांची का दूध बेचा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, अनंत चौदस के दिन गणपति का विसर्जन है. दूध और पानी को मिलाकर गणेश जी का विसर्जन किया जाता है. अधिकांश माताएं बहनें गणपति विसर्जन के लिए व्रत रखती हैं. इसलिए दूध की छोटी थैली की बिक्री की गई है.
अपने बच्चों को सामाजिक और पारिवारिक संस्कार देने में एक मां की अहम भूमिका होती है. लेकिन लंबे समय तक भिंड जिले में सरकारी शिक्षक रहीं 75 वर्षीय बुद्धन शर्मा आज अपने ही बेटे और बहू से घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार की शिकार हो रहीं हैं. उनका अपना बेटा इस उम्र में उन्हें उनके ही घर से बेदखल करने की कोशिश करता है, उनसे मारपीट करता है. बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षिका मजबूरन पुलिस के आगे मदद के हाथ फैला रही हैं. उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे, वह बेटे से बचाने की गुहार लगा रही हैं. आखिर पूरा मामला क्या है जानिए इस खास रिपोर्ट के जरिए.
Mandsaur Accident News गणेश विसर्जन करने गए 3 बच्चे पानी में डूबे, एक की मौत
मंदसौर में गणपति विसर्जन के मौके पर एक घर का चिराग बुझ गया. कंठालि नदी पर गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गए तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दो बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन एक बच्चे को बचाने में बहुत देर हो गई.
Pitru Paksha And Shradh जानिए क्या है पितृपक्ष का महत्व, जिनकी हुई हो अकाल मृत्यु तो कब करें श्राद्ध
गणेश उत्सव समाप्त होने के दूसरे दिन से ही पितृपक्ष और श्राद्ध शुरू हो जाते हैं. इस दौरान कोई भी मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं. हमारे शास्त्रों में श्राद्ध का मतलब है कि हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं और श्रद्धा पूर्वक उनकी आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए तर्पण काटते हैं. 10 सितंबर से शुरू होने वाला यह श्राद्ध 25 सितंबर को समाप्त होगा.
Barwani News हथियार तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख के अवैध हथियार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
बड़वानी के उमर्टी में पुलिस ने हथियार तस्करों बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने तस्करों से 51 अवैध हथियार की खेप व हथियार बनाने की सामग्री बरामद की है. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम कई राज्यों में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है.
Singrauli News बच्चा चोरी के शक में ग्रीमाणों ने एक भीख मांगने वाले बाबा को पीटा, वीडियो वायरल
सिंगरौली में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक आदमी की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया और पूछताछ के बाद जाने दिया. बताया जा रहा है कि भीड़ ने जिसे बच्चा चोरी करने वाला आरोपी समझा वह भीख मांगने का काम करता है.