धार। जिले के मनावर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सिंघाना इलाके से 8 जुलाई को 89 व्यापारियों और बाजार हाट करने वालों के सैंपल कलेक्ट किए गए थे. जिसमें से 48 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जहां 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वहीं 44 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. 41 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
मनावर में कोरोना के 4 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. सिंघाना में 4 कंटेनमेंट क्षेत्र बनाकर इलाके को सील कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर में 4 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. मनावर में कुल मरीजों की संख्या 10 है, जिसमें से 2 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं 1 बुजुर्ग की मौत हो गई है, 2 मरीजों का इलाज बड़वानी में,1 मरीज का इंदौर में वहीं 4 मरीजों का धार में इलाज जारी है.