धार। मनावर के बोरलाई में बीती 5 फरवरी को मॉब लिंचिंग की घटना में एक किसान की दर्दनाक मौत हुई थी. पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित कर घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर 35 आरोपियों को चिन्हित किया था, जिनमें से अभी तक पुलिस ने 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं 33 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद धार पुलिस ने इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर 25 और आरोपियों को चिन्हित किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार धार पुलिस की अलग-अलग टीमें जिले के साथ में प्रदेश के बाहर भी छापामार कार्रवाई कर रही हैं.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने 60 लोगों के खिलाफ 302 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य 27 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है.