धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने की 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 2 पुरुष और 1 महिला है, ये सभी धार जिले के धामनोद के रहने वाले हैं.
इन लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में अब संक्रमित केसों की संख्या 140 हो चुकी है, जिनमें से 124 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं जिले में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 5 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से 3 मामले कूक्षी के और 1-1 मामला धार और मनावर का है.
धार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 11 है, जिनमें से 6 मरीजों का इलाज धार के कोविड-19 केयर सेंटर में चल रहा है, तो वहीं 1-1 मरीजों का इलाज खंडवा और बड़वानी में किया जा रहा है.
15 जून तक जिले में 2494 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2022 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देख कर जिला प्रशासन सख्त कदम उठा सकता है.