ETV Bharat / state

धार में नहीं रुक रही बाल मजदूरी, 22 बाल श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू - महिला एंव बाल विकास विभाग धार

धार के मनावर में 22 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया. इन बाल मजदूरों को एक पिकअप में भरकर मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था.

22-child-laborers-were-rescued-in-manawar-dhar
2 बाल श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 8:12 PM IST

धार। मानव तस्करी और बाल मजदूरी के चर्चित जिले धार में एक बार फिर से 22 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया है. इन बाल श्रमिकों के साथ 40 महिला- पुरुषों को भी महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने पकड़ा है. इन सभी को मजदूरी के लिए एक पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था.

धार में नहीं रुक रही बाल मजदूरी,धार में नहीं रुक रही बाल मजदूरी,

दरअसल बीते कुछ दिनों से बालश्रम करवाये जाने की सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में मंगलवार को भी मुखबिर की सूचना मिली. जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने बाल मजदूरी के लिए बच्चों को लेकर जा रहे पिकअप वाहन को पकड़ा. पिकअप से 22 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया, साछ ही 40 महिला-पुरुष भी पकड़े गए हैं. इस संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच विभाग ने ये कार्रवाई की.


मनावर पहुंची बाल विकास विभाग की टीम ने पंचनामा बनाकर बच्चों के माता-पिता को बुलाकर समझाइश दी और 16 नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं 6 नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

धार। मानव तस्करी और बाल मजदूरी के चर्चित जिले धार में एक बार फिर से 22 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया है. इन बाल श्रमिकों के साथ 40 महिला- पुरुषों को भी महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने पकड़ा है. इन सभी को मजदूरी के लिए एक पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था.

धार में नहीं रुक रही बाल मजदूरी,धार में नहीं रुक रही बाल मजदूरी,

दरअसल बीते कुछ दिनों से बालश्रम करवाये जाने की सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में मंगलवार को भी मुखबिर की सूचना मिली. जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने बाल मजदूरी के लिए बच्चों को लेकर जा रहे पिकअप वाहन को पकड़ा. पिकअप से 22 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया, साछ ही 40 महिला-पुरुष भी पकड़े गए हैं. इस संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच विभाग ने ये कार्रवाई की.


मनावर पहुंची बाल विकास विभाग की टीम ने पंचनामा बनाकर बच्चों के माता-पिता को बुलाकर समझाइश दी और 16 नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं 6 नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

Intro:मुखबिर की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन ने बाल मजदूरी पर ले जाते पिकअप वाहन को पकड़ा जिसमें 22 बाल श्रमिक पाए गए मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी धार महिला बाल विकास धार की कार्रवाईBody:
धार/मनावर बाल मजदूरों से भरा 4 पहिया पिकअप वाहन को चाइल्ड लाइन की टीम ने पकड़ा मनावर सिंघाना रोड़ से गुजर रहे पिकअप वाहन जिसमे लगभग 40 महिला,पुरुष व बच्चो को ठूसठूस कर खेत में मजदूरी करवाने के लिए लेजाते पकड़ा जिसमे 22 नाबालिक बच्चे थे उस पिकअप को चाइल्ड लाइन की टीम ने रोका और पुलीस थाने लाकर बाल श्रमिक धार व महिला बाल सरक्षण धार को जानकारी दी मौके पर महिला बाल सरक्षण धार,बाल श्रमिक विभाग धार ने मनावर पहुचे व मौका पंचनामा बनाकर बच्चो के माता पिता बुलाकर समझाइस देकर 16 नाबालिक बंच्चो को माता पिता के हवाले किया व 6 नाबालिक बच्चों को बाल ग्रह भेजा गया

बाइट-01- सपना शिंदे चाइल्ड हेल्प लाइन मनावर
बाइट-02-बलराम ठाकुर बाल संरक्षण धार
बाइट-03-नरेंद्र तोमर बाल श्रमिक धारConclusion:धार/मनावर बाल मजदूरों को मजदूरी पर ले जाते 4 पहिया पिकअप वाहन को चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने पकड़ा पिकअप वाहन को मनावर थाने पर लाकर बाल संरक्षण अधिकारी धार बाल श्रमिक विभाग धार को सूचना दी तीनों विभाग ने मिलकर नाबालिक बच्चों के माता-पिता को बुलाकर समझाइश देकर 16 नाबालिक बच्चों को माता-पिता के हवाले किया व 6 बच्चों को बाल ग्रह भेजा गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.