धार (Dhar Latest News)। मध्य प्रदेश में एंटी माफिया अभियान (Anti Mafia Abhiyaan) के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बीच धार पुलिस ने जिले की विवादित सेंट टैरेसा जमीन मामले (Saint Teresa land case) में मुख्य आरोपी सुधीर दास, विवेक तिवारी और सुधीर जैन सहित कुल 28 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया. न्यायालय में लंबे समय से सवा 200 करोड़ की जमीन का मामला चल रहा था. आरोपियों ने बड़ी ही चालाकी से कोर्ट को भी गुमराह किया था. जमीन 100 साल पहले लीट पर दी गई थी, लेकिन फर्जी दस्तावेजों से आधार पर संचालकों ने जमीन को अन्य लोगों को बेच दिया था.
28 के खिलाफ FIR, 12 गिरफ्तार
रविवार को धार पुलिस ने सेंट टैरेसा जमीन मामला में विभिन्न धाराओं के तहत केस पंजीबद्ध किया. जिसमें सुधीर दास, एडवोकेट विवेक तिवारी और सुधीर जैन को मुख्य आरोपी बनाया गया. जबकि इस मामले में कुल 28 लोगों को आरोपी बनाया गया है. धार एसपी आदि प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सवा 200 करोड़ की बेशकीमती जमीन के मामले में रविवार सुबह प्रकरण पंजीबद्ध कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को उनके घर जाकर गिरफ्तार किया.
पुलिस की इस कार्रवाई से शहरभर में अफरा-तफरी मच गई है. भू माफियाओं में भी खलबली देखी गई. पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि आगे भी भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.