धार। जिले में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है और वो पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिसके चलते धार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई हैं.
बता दें कि 28 मई तक धार जिले में 1 हजार 952 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 1 हजार 501 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
वहीं 120 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिनमें से 107 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत कर पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 3 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों कि संख्या 10 है, जिनमें से 8 का उपचार धार में चल रहा है तो वहीं 2 रोगियों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है.
धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने शहर की गांधी कॉलोनी,शास्त्री कॉलोनी,पीथमपुर की राम रतन कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,चौधरी कॉलोनी सागोर, धरमपुरी के बलवाड़ा को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त करने का आदेश भी आज जारी कर दिया है.