ETV Bharat / state

तालाब में नहाने गए 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत - died due to drowning in dhar

गौशाला तालाब में नहाने गए 15 साल के किशोर की डूबने से मौत हो गई.

spot
घटनास्थल
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 7:41 PM IST

धार। राजौद थाना क्षेत्र के बरमंडल के स्थानीय गौशाला तालाब में एक बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मृतक की पहचान रवि उम्र 15 वर्ष निवासी पडूनी खुर्द के रुप में हुई है, जानकारी के मुताबिक बालक नहाने के लिए तालाब में उतरा था, जहां संभवत: डूबने से उसकी मौत हो गई.

दोपहर के वक्त 15 साल का किशोर घर से तालाब में नहाने की बात कहकर निकला था. तभी नहाते वक्त वह डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसपास के लोगों ने जब शव को देखा तो बाहर निकाला, जिसके बाद शव की शिनाख्त रवि के रुप में की गई, घटना की जानकारी पुखराज चौकीदार को मिलने पर उसने राजोद थाने पर मृतक की जानकारी दी.

मामले की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने बारीकी से जांच की, पुलिस को युवक के शव के पास से उसके कपड़े मिले हैं. राजौद थाना पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर भेज दिया है.

धार। राजौद थाना क्षेत्र के बरमंडल के स्थानीय गौशाला तालाब में एक बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मृतक की पहचान रवि उम्र 15 वर्ष निवासी पडूनी खुर्द के रुप में हुई है, जानकारी के मुताबिक बालक नहाने के लिए तालाब में उतरा था, जहां संभवत: डूबने से उसकी मौत हो गई.

दोपहर के वक्त 15 साल का किशोर घर से तालाब में नहाने की बात कहकर निकला था. तभी नहाते वक्त वह डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसपास के लोगों ने जब शव को देखा तो बाहर निकाला, जिसके बाद शव की शिनाख्त रवि के रुप में की गई, घटना की जानकारी पुखराज चौकीदार को मिलने पर उसने राजोद थाने पर मृतक की जानकारी दी.

मामले की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने बारीकी से जांच की, पुलिस को युवक के शव के पास से उसके कपड़े मिले हैं. राजौद थाना पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.