धार। जिले से आज एक बड़ी राहत और खुशी भरी खबर सामने आई है, धार में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 रोगी आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. बता दें कि पहले भी धार में कोरोना वायरस से जंग जीतकर 12 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इस तरह धार में कोरोना वायरस से 26 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
आज 14 रोगियों को धार जिले के महाजन अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में इन 14 लोगों का स्वागत किया गया, साथ ही उन्हें बस के माध्यम से उनके घर पहुंचाया गया.
धार जिले में अब तक कोरोना वायरस के 26 रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं एक युवक की मौत हो चुकी है, जिले में 49 रोगियों का उपचार धार के महाजन अस्पताल में चल रहा है, सभी 49 रोगियों की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है.