धार। कोरोना वायरस ने एक बार फिर सरदारपुर तहसील में रफ्तार पकड़ ली हैं, जहां एक ही दिन में 11 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. जानकारी के अनुसार तहसील के ग्राम दसाई से 4, ग्राम लाबरिया के 3, ग्राम अमझेरा के 2 और राजगढ़ के 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं. ब्लॉक कोविड- 19 नोडल अधिकारी डॉक्टर पुखराज परवार ने तहसील में 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है.
सिहोर में कोरोना का कहर
सीहोर जिले में 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अब जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 407 हो गई है. वहीं एक दिन में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है, जिससे जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है. इसके साथ ही 370 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
ये भी पढ़े- तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, मौके पर हुई मौत
सीहोर शहरी क्षेत्र से आज 55 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. श्यामपुर से 78 सैंपल, आष्टा से 70, नसरूल्लागंज के 64, बुदनी के 43 और इछावर से 60 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए है. सर्वे दल का प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है, जो लगातार जांच में लगे हुए है. सर्वे दल में एएनएम आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.
सीहोर जिले में कुल पॉजिटिव
सीहोर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1084 है. जिसमें से 25 की मौत हो चुकी है. वहीं 652 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 407 है, जिनका उपचार जारी है.