धार। जिले में कोरोना का कहर लगतार बढ़ता ही जा रहा है. बीते चार दिनों में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन कर दिया है. बता दें कि एसडीओपी की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
मनावर विधानसभा क्षेत्र में भी कोरोना के मामले लगतार बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रशासन के सुस्त रवैया से 4 दिनों में SDOP सहित कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. वही मनावर विधानसभा में 24 मार्च 2020 से अभी तक 16 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब मनावर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जिससे मनावर क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बनता जा रहा है.
वहीं प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सभी संक्रमित लोगों से संबंधित क्षेत्रों को सेनिटाइज करना शुरू कर दिया है. जिन इलाकों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं वहां संबंधित इलाकों को सील कर दिया गया है. इधर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मनावर को तीन दिनों तक लॉकडाउन कर दिया गया है.