ETV Bharat / state

रात के अंधेरे में लकड़ी तस्करों ने की सागवान पेड़ों की कटाई, 23 वृक्ष काटकर ले गए आरोपी - देवास न्यूज

देवास के बागली में वन विभाग के कक्ष क्रमांक 573 में लकड़ी तस्करों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. उदयनगर-पुंजापुरा मुख्य मार्ग पर मात्र रोड से 50 कदम की दूरी पर लकड़ी तस्करों ने सागवान के 23 हरे-भरे पेड़ की कटाई कर दी.

लकड़ी तस्करों ने की सागवान पेड़ों की कटाई
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 12:52 PM IST

देवास। जिले के बागली की रेंज पुंजापुरा मिट्ठू पुरा के जंगल में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वन विभाग के कक्ष क्रमांक 573 में लकड़ी तस्करों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. उदयनगर-पुंजापुरा मुख्य मार्ग पर मात्र रोड से 50 कदम की दूरी पर लकड़ी तस्करों ने 23 सागवान के हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर दी.

लकड़ी तस्करों ने की सागवान पेड़ों की कटाई

वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी लगी कि बीट क्रमांक 573 में 23 पेड़ कट चुके हैं. उसमें से लकड़ी तस्करों ने 18 सागवान के पेड़ों की लकड़ी किसी बड़े वाहन में भरकर वहां से ले जा चुके थे. वहीं 5 झाड़ों की लकड़ियां कटी हुई बच गई थी. सुबह वन विभाग के रेंजर दिनेश निगम और उदय नगर रेंजर हरीकरण पटेल मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और बची हुई लकड़ियों की पीवीआर बनाने की कार्रवाई शुरू की.

जैसे ही वन विभाग को पता चला कि कक्ष क्रमांक 573 में 23 पेड़ों की कटाई हुई है, तो रेंजर सहित पूरा स्टाफ मामले को दबाने में लग गया और अधिकारियों द्वारा जमीन किनारे से कटवाकर नंबर डाल दिए. साथ ही बची हुई लकड़ियों के अवशेषों को रोड से थोड़ा अंदर जंगल में फेंक दिया गया. जिम्मेदार रेंजर दिनेश निगम से जब चर्चा करनी चाही, तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया.

देवास। जिले के बागली की रेंज पुंजापुरा मिट्ठू पुरा के जंगल में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वन विभाग के कक्ष क्रमांक 573 में लकड़ी तस्करों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. उदयनगर-पुंजापुरा मुख्य मार्ग पर मात्र रोड से 50 कदम की दूरी पर लकड़ी तस्करों ने 23 सागवान के हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर दी.

लकड़ी तस्करों ने की सागवान पेड़ों की कटाई

वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी लगी कि बीट क्रमांक 573 में 23 पेड़ कट चुके हैं. उसमें से लकड़ी तस्करों ने 18 सागवान के पेड़ों की लकड़ी किसी बड़े वाहन में भरकर वहां से ले जा चुके थे. वहीं 5 झाड़ों की लकड़ियां कटी हुई बच गई थी. सुबह वन विभाग के रेंजर दिनेश निगम और उदय नगर रेंजर हरीकरण पटेल मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और बची हुई लकड़ियों की पीवीआर बनाने की कार्रवाई शुरू की.

जैसे ही वन विभाग को पता चला कि कक्ष क्रमांक 573 में 23 पेड़ों की कटाई हुई है, तो रेंजर सहित पूरा स्टाफ मामले को दबाने में लग गया और अधिकारियों द्वारा जमीन किनारे से कटवाकर नंबर डाल दिए. साथ ही बची हुई लकड़ियों के अवशेषों को रोड से थोड़ा अंदर जंगल में फेंक दिया गया. जिम्मेदार रेंजर दिनेश निगम से जब चर्चा करनी चाही, तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया.

Intro:बागली (देवास )

सोता रहा वन विभाग कट गए 23 पैड

एंकर .....उपवन मंडल बागली की रेंज पुंजापुरा मिट्ठू पुरा के जंगल में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं वन विभाग के कक्ष क्रमांक573 मैं लकड़ी तस्करों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया उदयनगर - पुंजापुरा मुख्य मार्ग पर मात्र रोड से 50 कदम की दूरी पर लकड़ी तस्करों ने 23 सागवान के हरे भरे

जब वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी लगी की बीट क्रमांक573 में 23पेड़ कट चुके हैं उसमें से लकड़ी तस्करों द्वारा 18 सागवान के पेड़ो की लकड़ी किसी बड़े वाहन में भरकर वहां से ले जा चुके थे और 5 झाड़ों की लकड़ियां कटी हुई बच गई थी सुबह वन विभाग के रेंजर दिनेश निगम एवं उदय नगर रेंजर हरीकरण पटेल मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे एवं बची लकड़ियों की पीवीआर बनाने की कार्रवाई शुरू की

जैसे ही वन विभाग को पता चला कि कक्ष क्रमांक 573 में 23 पेड़ों की कटाई हुई है तो रेंजर सहित पुरा स्टाफ कामले को दबाने मे लग गए एवं अधिकारियों द्वारा जमीन किनारे से कटवा कर नंबर डाल दिए एवं बची लकड़ियों के अवशेषों को रोड से थोड़ा अंदर जंगल में फेंक दिया गया।

जिम्मेदार रेंजर दिनेश निगम से जब चर्चा करनी चाही तो उन्होंने जिम्मेदारी से दूर भागते हुए बात करने से इंकार कर दिया

विजवल.....

1 बाईट......दिनेश निगम रेंजर पुंजापुरा

2 बाईट.....पूनमचंद निनामा डिप्टी रेंजर उदयनगर

3 बाईट....प्रदिप कुमार पाराशर एस डिओ वन विभाग बागलीBody:बागली (देवास )

सोता रहा वन विभाग कट गए 23 पैड

एंकर .....उपवन मंडल बागली की रेंज पुंजापुरा मिट्ठू पुरा के जंगल में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं वन विभाग के कक्ष क्रमांक573 मैं लकड़ी तस्करों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया उदयनगर - पुंजापुरा मुख्य मार्ग पर मात्र रोड से 50 कदम की दूरी पर लकड़ी तस्करों ने 23 सागवान के हरे भरे

जब वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी लगी की बीट क्रमांक573 में 23पेड़ कट चुके हैं उसमें से लकड़ी तस्करों द्वारा 18 सागवान के पेड़ो की लकड़ी किसी बड़े वाहन में भरकर वहां से ले जा चुके थे और 5 झाड़ों की लकड़ियां कटी हुई बच गई थी सुबह वन विभाग के रेंजर दिनेश निगम एवं उदय नगर रेंजर हरीकरण पटेल मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे एवं बची लकड़ियों की पीवीआर बनाने की कार्रवाई शुरू की

जैसे ही वन विभाग को पता चला कि कक्ष क्रमांक 573 में 23 पेड़ों की कटाई हुई है तो रेंजर सहित पुरा स्टाफ कामले को दबाने मे लग गए एवं अधिकारियों द्वारा जमीन किनारे से कटवा कर नंबर डाल दिए एवं बची लकड़ियों के अवशेषों को रोड से थोड़ा अंदर जंगल में फेंक दिया गया।

जिम्मेदार रेंजर दिनेश निगम से जब चर्चा करनी चाही तो उन्होंने जिम्मेदारी से दूर भागते हुए बात करने से इंकार कर दिया

विजवल.....

1 बाईट......दिनेश निगम रेंजर पुंजापुरा

2 बाईट.....पूनमचंद निनामा डिप्टी रेंजर उदयनगर

3 बाईट....प्रदिप कुमार पाराशर एस डिओ वन विभाग बागलीConclusion:बागली (देवास )

सोता रहा वन विभाग कट गए 23 पैड

एंकर .....उपवन मंडल बागली की रेंज पुंजापुरा मिट्ठू पुरा के जंगल में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं वन विभाग के कक्ष क्रमांक573 मैं लकड़ी तस्करों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया उदयनगर - पुंजापुरा मुख्य मार्ग पर मात्र रोड से 50 कदम की दूरी पर लकड़ी तस्करों ने 23 सागवान के हरे भरे

जब वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी लगी की बीट क्रमांक573 में 23पेड़ कट चुके हैं उसमें से लकड़ी तस्करों द्वारा 18 सागवान के पेड़ो की लकड़ी किसी बड़े वाहन में भरकर वहां से ले जा चुके थे और 5 झाड़ों की लकड़ियां कटी हुई बच गई थी सुबह वन विभाग के रेंजर दिनेश निगम एवं उदय नगर रेंजर हरीकरण पटेल मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे एवं बची लकड़ियों की पीवीआर बनाने की कार्रवाई शुरू की

जैसे ही वन विभाग को पता चला कि कक्ष क्रमांक 573 में 23 पेड़ों की कटाई हुई है तो रेंजर सहित पुरा स्टाफ कामले को दबाने मे लग गए एवं अधिकारियों द्वारा जमीन किनारे से कटवा कर नंबर डाल दिए एवं बची लकड़ियों के अवशेषों को रोड से थोड़ा अंदर जंगल में फेंक दिया गया।

जिम्मेदार रेंजर दिनेश निगम से जब चर्चा करनी चाही तो उन्होंने जिम्मेदारी से दूर भागते हुए बात करने से इंकार कर दिया

विजवल.....

1 बाईट......दिनेश निगम रेंजर पुंजापुरा

2 बाईट.....पूनमचंद निनामा डिप्टी रेंजर उदयनगर

3 बाईट....प्रदिप कुमार पाराशर एस डिओ वन विभाग बागली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.