देवास। बागली थाना क्षेत्र के बोरी गांव में सांप के डसने से एक प्रसूता की प्रसव के बाद मौत हो गयी, लेकिन मौत से पहले महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जोकि पूरी तरह स्वस्थ है. महिला के मौत की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा छा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
परिजनों के मुताबिक, सांप के डसने के बाद महिला को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, ठीक उसी समय महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई और महिला ने बेटे को जन्म दिया. उसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
डॉक्टरों के मुताबिक, नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है. सांप के डसने के बाद भी बच्चा इसलिए बच गया क्योंकि प्लैसेंटल बैरियर मां और बच्चे में जुड़ी नली में एक प्रकार का पदार्थ होता है, जो मां और बच्चे दोनों को हानिकारक तत्वों से बचाता है. यही कारण है कि बच्चे को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची.
क्या है मामला
⦁ गर्भवती महिला को सांप ने डसा
⦁ बेटे को जन्म देने के बाद महिला की मौत
⦁ जच्चा की मौत, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ
⦁ खुशियां आने से पहले ही घर में पसरा मातम
⦁ देवास के बागली के बोरी गांव की घटना.
- सांप के डसने के बाद बेटे को जन्म देकर मरी मां,
- सांप के डसने के बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिर हो गयी हमेशा के लिए खामोश
- बच्चे को जन्म देने के बाद सांप के कांटने से महिला की हुई