ETV Bharat / state

सांप के डसने के बाद भी मौत से पहले महिला ने अस्पताल में दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म - pregnant women

सांप के डसने के बाद अस्पताल में हुआ प्रसव, बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत सांप के डसने से महिला की मौत, मरने से पहले बच्चे को दिया जन्म.

देवास
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 9:14 PM IST

देवास। बागली थाना क्षेत्र के बोरी गांव में सांप के डसने से एक प्रसूता की प्रसव के बाद मौत हो गयी, लेकिन मौत से पहले महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जोकि पूरी तरह स्वस्थ है. महिला के मौत की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा छा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

सांंप के काटने से महीला की मौत

परिजनों के मुताबिक, सांप के डसने के बाद महिला को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, ठीक उसी समय महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई और महिला ने बेटे को जन्म दिया. उसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

डॉक्टरों के मुताबिक, नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है. सांप के डसने के बाद भी बच्चा इसलिए बच गया क्योंकि प्लैसेंटल बैरियर मां और बच्चे में जुड़ी नली में एक प्रकार का पदार्थ होता है, जो मां और बच्चे दोनों को हानिकारक तत्वों से बचाता है. यही कारण है कि बच्चे को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची.

क्या है मामला
⦁ गर्भवती महिला को सांप ने डसा
⦁ बेटे को जन्म देने के बाद महिला की मौत
⦁ जच्चा की मौत, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ
⦁ खुशियां आने से पहले ही घर में पसरा मातम
⦁ देवास के बागली के बोरी गांव की घटना.

  • सांप के डसने के बाद बेटे को जन्म देकर मरी मां,
  • सांप के डसने के बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिर हो गयी हमेशा के लिए खामोश
  • बच्चे को जन्म देने के बाद सांप के कांटने से महिला की हुई

देवास। बागली थाना क्षेत्र के बोरी गांव में सांप के डसने से एक प्रसूता की प्रसव के बाद मौत हो गयी, लेकिन मौत से पहले महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जोकि पूरी तरह स्वस्थ है. महिला के मौत की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा छा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

सांंप के काटने से महीला की मौत

परिजनों के मुताबिक, सांप के डसने के बाद महिला को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, ठीक उसी समय महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई और महिला ने बेटे को जन्म दिया. उसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

डॉक्टरों के मुताबिक, नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है. सांप के डसने के बाद भी बच्चा इसलिए बच गया क्योंकि प्लैसेंटल बैरियर मां और बच्चे में जुड़ी नली में एक प्रकार का पदार्थ होता है, जो मां और बच्चे दोनों को हानिकारक तत्वों से बचाता है. यही कारण है कि बच्चे को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची.

क्या है मामला
⦁ गर्भवती महिला को सांप ने डसा
⦁ बेटे को जन्म देने के बाद महिला की मौत
⦁ जच्चा की मौत, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ
⦁ खुशियां आने से पहले ही घर में पसरा मातम
⦁ देवास के बागली के बोरी गांव की घटना.

  • सांप के डसने के बाद बेटे को जन्म देकर मरी मां,
  • सांप के डसने के बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिर हो गयी हमेशा के लिए खामोश
  • बच्चे को जन्म देने के बाद सांप के कांटने से महिला की हुई
Intro:बागली देवास

गर्भवती महिला को सांप ने काटा

बेटे को जन्म देने के बाद महिला की मौत

बच्चा पूरी तरह स्वास्थ्य

खुशियां आने से पहले ही घर में मातम छाया

बागली अनुभाग के आदिवासी ग्राम बोरी की गर्भवती महिला बाईसा जो गर्भवती थी उसके प्रसव का समय पूरा हो चुका था घर मे खुशिया दस्तक देने वाली थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था बाईसा बाई शाम के खाने की व्यवस्था में जुटी थी बाड़े से ताजी भिंडी तोड़ने गई बाईसा को साँप ने काट लिया बाईसा की चीख से सास तत्काल पहुची पति रणजीत व ग्रामीणों की मदद से बाईसा को बागली निजी अस्पताल लाते समय प्रसव पीड़ा होने लगी सर्पदंश व प्रसव पीड़ा देखते घबराए परिजन महिला को निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहाँ लगभग 8 बजे बाईसा ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया किंतु सर्प का जहर शरीर मे फैल गया और बाईसा की म्रत्यु हो गई। जहाँ स्वस्थ प्रसव होने पुत्र के जन्म से घर परिजनों में खुशी का माहौल था वही बाईसा की मृत्यु से मातम छागया। चुकी डॉक्टरों की माने तो अभी तक नवजात ठीक है डॉक्टरों का कहना है कि प्लैसेंटल बैरियर मां और बच्चे में जुड़ी नली में एक प्रकार का पदार्थ होता है जो मां और बच्चे दोनों को हानिकारक तत्वों से बचाता है इसी कारण बच्चे को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची

बच्चे को माँ का दूध नही मिल पाया इसके लिये अतिरिक्त व्यवस्था की है बच्चे पर विष का कोई प्रभाव अभीतक नही है। बाईसा के पहले भी एक पुत्र व पुत्री है।
वही सम्पूर्ण गांव घटना सुनकर ग़मगीन है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सोपा घटना सम्पूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है

बाईट
1 रणजीत भील मृतक का(पति ) निवासी बोरी

2 राधा बाई नवजात की भुआ

3 धनीराम ध्रुवे SI बागली
Body:बागली देवास

गर्भवती महिला को सांप ने काटा

बेटे को जन्म देने के बाद महिला की मौत

बच्चा पूरी तरह स्वास्थ्य

खुशियां आने से पहले ही घर में मातम छाया

बागली अनुभाग के आदिवासी ग्राम बोरी की गर्भवती महिला बाईसा जो गर्भवती थी उसके प्रसव का समय पूरा हो चुका था घर मे खुशिया दस्तक देने वाली थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था बाईसा बाई शाम के खाने की व्यवस्था में जुटी थी बाड़े से ताजी भिंडी तोड़ने गई बाईसा को साँप ने काट लिया बाईसा की चीख से सास तत्काल पहुची पति रणजीत व ग्रामीणों की मदद से बाईसा को बागली निजी अस्पताल लाते समय प्रसव पीड़ा होने लगी सर्पदंश व प्रसव पीड़ा देखते घबराए परिजन महिला को निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहाँ लगभग 8 बजे बाईसा ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया किंतु सर्प का जहर शरीर मे फैल गया और बाईसा की म्रत्यु हो गई। जहाँ स्वस्थ प्रसव होने पुत्र के जन्म से घर परिजनों में खुशी का माहौल था वही बाईसा की मृत्यु से मातम छागया। चुकी डॉक्टरों की माने तो अभी तक नवजात ठीक है डॉक्टरों का कहना है कि प्लैसेंटल बैरियर मां और बच्चे में जुड़ी नली में एक प्रकार का पदार्थ होता है जो मां और बच्चे दोनों को हानिकारक तत्वों से बचाता है इसी कारण बच्चे को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची

बच्चे को माँ का दूध नही मिल पाया इसके लिये अतिरिक्त व्यवस्था की है बच्चे पर विष का कोई प्रभाव अभीतक नही है। बाईसा के पहले भी एक पुत्र व पुत्री है।
वही सम्पूर्ण गांव घटना सुनकर ग़मगीन है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सोपा घटना सम्पूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है

बाईट
1 रणजीत भील मृतक का(पति ) निवासी बोरी

2 राधा बाई नवजात की भुआ

3 धनीराम ध्रुवे SI बागली
Conclusion:बागली देवास

गर्भवती महिला को सांप ने काटा

बेटे को जन्म देने के बाद महिला की मौत

बच्चा पूरी तरह स्वास्थ्य

खुशियां आने से पहले ही घर में मातम छाया

बागली अनुभाग के आदिवासी ग्राम बोरी की गर्भवती महिला बाईसा जो गर्भवती थी उसके प्रसव का समय पूरा हो चुका था घर मे खुशिया दस्तक देने वाली थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था बाईसा बाई शाम के खाने की व्यवस्था में जुटी थी बाड़े से ताजी भिंडी तोड़ने गई बाईसा को साँप ने काट लिया बाईसा की चीख से सास तत्काल पहुची पति रणजीत व ग्रामीणों की मदद से बाईसा को बागली निजी अस्पताल लाते समय प्रसव पीड़ा होने लगी सर्पदंश व प्रसव पीड़ा देखते घबराए परिजन महिला को निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहाँ लगभग 8 बजे बाईसा ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया किंतु सर्प का जहर शरीर मे फैल गया और बाईसा की म्रत्यु हो गई। जहाँ स्वस्थ प्रसव होने पुत्र के जन्म से घर परिजनों में खुशी का माहौल था वही बाईसा की मृत्यु से मातम छागया। चुकी डॉक्टरों की माने तो अभी तक नवजात ठीक है डॉक्टरों का कहना है कि प्लैसेंटल बैरियर मां और बच्चे में जुड़ी नली में एक प्रकार का पदार्थ होता है जो मां और बच्चे दोनों को हानिकारक तत्वों से बचाता है इसी कारण बच्चे को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची

बच्चे को माँ का दूध नही मिल पाया इसके लिये अतिरिक्त व्यवस्था की है बच्चे पर विष का कोई प्रभाव अभीतक नही है। बाईसा के पहले भी एक पुत्र व पुत्री है।
वही सम्पूर्ण गांव घटना सुनकर ग़मगीन है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सोपा घटना सम्पूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है

बाईट
1 रणजीत भील मृतक का(पति ) निवासी बोरी

2 राधा बाई नवजात की भुआ

3 धनीराम ध्रुवे SI बागली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.