देवास। जिले में पानी की किल्लत किसी से छिपी नहीं है. इसके बावजूद हजारों लीटर पानी लापरवाही की भेंट चढ़ गया है. मार्च की शुरूआत में ही यहां पेयजल संकट गहरा जाता है, उस पर नगर निगम की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. ताजा मामले में नगर चौराहा पर पाइप लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया.
नगर निगम की पाइप लाइन फूटने के बाद करीब एक घंटे तक पानी बहता रहा. इस दौरान पानी का फव्वारा 10 से 12 फीट ऊपर तक निकलता रहा, लेकिन उसे बंद करने निगम का कोई अधिकारी या कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा.
निगम की लापरवाही का ही नतीजा रहा कि आम जनता जिस पानी को पीने में उपयोग करती है, वह बर्बाद हो गया. जब इस मामले में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करनी चाही तो वह कैमरे से बचते नजर आए.