देवास। जिले के सरकारी स्कूलों में छात्रों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. खराब व्यवस्थाओं के चलते शिक्षक आधा किलोमीटर पैदल जाकर छात्रों के लिए कुएं से पानी भरकर ला रहे हैं. उनका कहना है कि शिकायत करने के बावजूद प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है.
कन्नौद विकासखंड के सरकारी स्कूलों में पेयजल की समस्या बनी हुई है. स्कूली बच्चे बेहाल करने वाली इस गर्मी में पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. जागठा गांव के शासकीय मिडिल स्कूल के शिक्षक बच्चों की प्यास बुझाने के लिए स्कूल से आधा किलोमीटर दूर चलकर एक खेत में बने कुएं से पानी भरकर लाते हैं. सुबह स्कूल पहुंचते ही शिक्षक 20-20 लीटर की प्लास्टिक की खाली केन लेकर किसान के खेत तक पैदल-पैदल जाते हैं और कुएं से पानी भरकर लाते हैं.
शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की है, लेकिन अब तक जलसंकट का हल नहीं निकल पाया है. पानी की समस्या के चलते मध्याह्न भोजन योजना भी प्रभावित हो रही है, लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.