ETV Bharat / state

देवास : महू नदी में बही बाइक को ग्रामीणों ने निकाला, हादसे में बाल बाल बचा था किसान - देवास न्यूज

महू नदी पार करते वक्त किसान की बाइक पानी बह गई थी. जिसे आज ग्रामीणों की मदद से निकाल ली गई है.

नदी में बही बाइक को ग्रामीणों ने निकाला,
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:04 PM IST

देवास। भारी बारिश से महू नदी उफान पर है. उफान पर होने के कारण नदी पार कर रहे किसान की बाइक दो दिन पहले नदी में बह गई थी. जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया है.

नदी में बही बाइक को ग्रामीणों ने निकाला,
किसान का कहना है कि वह किसी काम से आमला ताज गांव जा रहा था. उसी दौरान किसान महू नदी पर बने पुल को पार कर रहा था. अचानक पुल पर पानी बढ़ने के कारण उसका संतुलन बिड़ग गया और किसान बहने लगा. जिससे देख लोगों ने तुरंत किसान को बचा लिया था. लेकिन किसान की बाइक तेज बहाव में बह गई थी. नदी में पानी कम होने के बाद किसान दो दिन बाद नदी के किनारे पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से बाइक को उठाकर नदी से बाहर निकाल.

देवास। भारी बारिश से महू नदी उफान पर है. उफान पर होने के कारण नदी पार कर रहे किसान की बाइक दो दिन पहले नदी में बह गई थी. जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया है.

नदी में बही बाइक को ग्रामीणों ने निकाला,
किसान का कहना है कि वह किसी काम से आमला ताज गांव जा रहा था. उसी दौरान किसान महू नदी पर बने पुल को पार कर रहा था. अचानक पुल पर पानी बढ़ने के कारण उसका संतुलन बिड़ग गया और किसान बहने लगा. जिससे देख लोगों ने तुरंत किसान को बचा लिया था. लेकिन किसान की बाइक तेज बहाव में बह गई थी. नदी में पानी कम होने के बाद किसान दो दिन बाद नदी के किनारे पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से बाइक को उठाकर नदी से बाहर निकाल.
Intro:Body:देवास- जिले के आमला ताज के बीच बहने वाली महू नदी में तेज बारिश के कारण पिछले दिनों नदी का पुलिया पार करते समय पानी के अधिक बहाव के चलते एक गरीब किसान नदी में डूबते डूबते जिसे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचा लिया था।लेकिन उसकी बाइक नदी में बह गई थी।जिले में तेज बारिश के चलते जहां नदी नाले उफान पर है तो वही महू नदी में शाजापुर जिले का गरीब किसान अपनी बाइक से आमला ताज गांव माधुराम के यहां मृत्यु भोज के कार्यक्रम में जा रहे था, इसी दौरान महू नदी उफान पर होने के कारण पुल पर पानी कम देखकर बाइक सवारों ने पुल पार करने की कोशिश की इसी दौरान पुल पर पानी बढ़ गया और बाइक सवार किसान व बाइक बहने लगी,तभी किनारे पर खड़े ग्रामीणों ने किसान को तत्काल रेस्क्यू कर बचा लिया था,लेकिन बाइक नदी में बह गई थी। नदी में पानी कम होने के बाद किसान वापस नदी के किनारे पहूँचा और ग्रामीणों की मदद से बाइक को उठाकर नदी में से जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने बाइक को बाहर निकाला और किनारे पर सड़क पर निकालकर लाए।

बाईट 01 राहुल सिंह बागड़िया (बाइक सवार किसान)

Conclusion:महू नदी उफान पर होने के कारण पुल पर पानी कम देखकर बाइक सवारों ने पुल पार करने की कोशिश की इसी दौरान पुल पर पानी बढ़ गया और बाइक सवार किसान व बाइक बहने लगी,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.