देवास। भारतीय संस्कृति और परम्पराओं में रहस्य भरे अनेक मंदिरों और स्थलों की भरमार है, जहां जाकर विज्ञान भी हैरान रह जाता है. ऐसा ही रहस्य भरा भगवान भोलेनाथ का बिलावली का शिव मंदिर है, जो मध्यप्रदेश के देवास जिले में स्थित है.
मान्यता है कि हर महाशिवरात्रि पर यह शिवलिंग तिलभर बढ़ जाता है और भगवान भोलेनाथ के इस स्परूप के दर्शन मात्र से ही भक्तों का भाग्योदय हो जाता है. महाशिवरात्रि होने से आज दिनभर भगवान भोलेनाथ की एक झलक पाने के लिए यहां भक्तों का तांता लगा हुआ है.
शिवलिंग का फूल, सूखे मेवे, फल और अन्य पूजन सामग्री से श्रृंगार किया जाता है. यहां शिवलिंग बेहद आकर्षक और मनोहारी लगता है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति ने विशेष व्यवस्था की है. लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलने के बाद भगवान शिव के दर्शन हो पाते हैं. कहा जाता है कि श्रद्धालुओं द्वारा 7 सोमवार उपवास रख बिलावली स्थित इस शिवलिंग के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.