देवास। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृती ईरानी देवास के नेमावर पहुंची, जहां उन्होंने जैन मुनि विद्यासागर जी महारज के दर्शन किए और हैंडलूम कार्यप्रणाली का निरीक्षण भी किया.
विद्यासागर जी महाराज के प्रवचन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी ने कुर्सी पर बैठने से ये कहकर मनाकर दिया कि सत्य के सामने कुर्सी पर नहीं बैठ सकती.
वहीं प्रवचन के दौरान विद्यासागर जी महाराज ने कहा कि भारत विश्व गुरु था है और रहेगा, हमें किसी देश को आदर्श मानकर काम नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी भारतीय संस्कृति में वापस लौट कर उसे अपनाना चाहिए.