देवास। बाइक से इंदौर जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्द करके जांच शुरू कर दी है.
मृतक मनोज और भादर आगरोद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो अनाज लेने के लिए इंदौर जा रहे थे, तभी राजोदा रोड़ के निकट बायपास मार्ग ब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. सूचना मिलने पर डायल-100 मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों को गम्भीर हालत मे जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी.