देवास। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्र में मंत्री रह चुकीं उमा भारती ने नगरीय निकाय चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार डरी हुई है. इस वजह से नगरीय निकाव चुनाव नहीं करा रही है.
उमा भारती ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी को वोट ज्यादा मिले, लेकिन दुर्भाग्य से ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिल गईं, पिछले एक साल में कमलनाथ सरकार ने अपनी लोकप्रियता और जनाधार खोया है. इस वजह से वह नगर निगम चुनाव नहीं करवा रही.