ETV Bharat / state

डेहरिया नदी में डूबी वैन से ड्राइवर और महिला की लाश बरामद, दो की तलाश जारी - लाश बरामद

बागली थाना क्षेत्र में डेहरिया नदी में मारुति वैन के डूबने से दो लोगों की मौत हुई है. दोनों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस वैन में सवार अन्य दो लोगों के शवों की तलाश कर रही है. वैन में मौजूद एक बच्चे ने कूदकर अपनी जान बचाई थी, वो सुरक्षित है. पढ़िए पूरी खबर...

dewas
डेहरिया नदी में डूबी वैन
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:53 PM IST

देवास। बागली थाना क्षेत्र में डेहरिया नदी में मारुति वैन बहने से ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई. जिनके शव भी बरामद भी हो गए हैं. महिला रेखाबाई और एक कार ड्राइवर पप्पू का शव बरामद कर लिया गया है. वैन से कूदकर जान बचाने वाला बच्चा अर्जुन सुरक्षित है. दो लोग अब भी लापता हैं. वैन में कुल 5 लोग सवार थे, पुलिस लापता एक महिला और एक पुरुष के शव की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

डेहरिया नदी में मारुति वैन के डूबने से दो लोगों की मौत

घटना दोपहर की है. जब कमलापुर गांव में रहने वाला एक परिवार मारुति वैन से इलाज करवाने के लिए हाटपिपल्या गया था. वापस लौटते वक्त डेहरिया नदी के रिपटे पर पानी का बहाव तेज था, इसी दौरान चालक ने वैन निकालने की कोशिश वैन समेत सभी लोग बह गए. हादसे में महिला रेखाबाई और ड्राइवर की मौत हो गई.

दो लोगों की तलाश जारी

बता दें कि मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है और देवास में तो बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. तेज बारिश के बाद उफान पर आया डेहरिया नदी अपने साथ एक मारुति वैन को बहाकर ले गई. मारुति वैन में पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक बच्चे ने कूदकर जान बचाई थी. घटना के वक्त ग्रामीणों ने वैन में सवार लोगों को बचाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वो नाकाम रहे थे.

देवास। बागली थाना क्षेत्र में डेहरिया नदी में मारुति वैन बहने से ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई. जिनके शव भी बरामद भी हो गए हैं. महिला रेखाबाई और एक कार ड्राइवर पप्पू का शव बरामद कर लिया गया है. वैन से कूदकर जान बचाने वाला बच्चा अर्जुन सुरक्षित है. दो लोग अब भी लापता हैं. वैन में कुल 5 लोग सवार थे, पुलिस लापता एक महिला और एक पुरुष के शव की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

डेहरिया नदी में मारुति वैन के डूबने से दो लोगों की मौत

घटना दोपहर की है. जब कमलापुर गांव में रहने वाला एक परिवार मारुति वैन से इलाज करवाने के लिए हाटपिपल्या गया था. वापस लौटते वक्त डेहरिया नदी के रिपटे पर पानी का बहाव तेज था, इसी दौरान चालक ने वैन निकालने की कोशिश वैन समेत सभी लोग बह गए. हादसे में महिला रेखाबाई और ड्राइवर की मौत हो गई.

दो लोगों की तलाश जारी

बता दें कि मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है और देवास में तो बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. तेज बारिश के बाद उफान पर आया डेहरिया नदी अपने साथ एक मारुति वैन को बहाकर ले गई. मारुति वैन में पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक बच्चे ने कूदकर जान बचाई थी. घटना के वक्त ग्रामीणों ने वैन में सवार लोगों को बचाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वो नाकाम रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.