देवास। टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के चिड़ावद गांव में दो मासूमों की नाले में डूबने से मौत हो गई. मासूमों की उम्र 13 साल और 7 साल बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक 13 साल का मोहित और उसका चचेरा भाई अपने परिवार के लोगों के साथ खेत पर गए थे. इसी दौरान दोनों नाले में नहाने चले गए और डूब गए. जब दोनों बच्चे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी तलाश करने के बाद दोनों नाबालिगों का शव नाले में मिले हैं.
परिजन ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है.