ETV Bharat / state

देवासः उफनते नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत - उफनते नाले

देवास के संदलपुर गांव में दो बच्चों मौत उफनते नाले में डूबने से मौत हो गई. पुलिस मे पीएम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौप दिया है .

नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 1:23 AM IST

देवास। प्रदेश मे लगातार बारिश से कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही हादसा देवास जिले के संदलपुर गांव से सामने आया है. जहां उफनते नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई.

उफनते नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत

खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र 12 और 8 साल थी. जिसमें 12 साल का बच्चा हरदा जिले के सिराली गांव का था. जो मोहर्रम का त्यौहार मनाने अपने मामा के घर आया था. जबकि दूसरा बच्चा संदलपुर निवासी था. दोनों शौच की बात कहकर घर से निकले थे.

दोनों ही बच्चों की मौत संदलपुर के बाहर बने कब्रिस्तान के उफनते नाले के पानी में डूबने से हो गई घटना के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के शवों को बाहर निकाला. जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

देवास। प्रदेश मे लगातार बारिश से कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही हादसा देवास जिले के संदलपुर गांव से सामने आया है. जहां उफनते नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई.

उफनते नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत

खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र 12 और 8 साल थी. जिसमें 12 साल का बच्चा हरदा जिले के सिराली गांव का था. जो मोहर्रम का त्यौहार मनाने अपने मामा के घर आया था. जबकि दूसरा बच्चा संदलपुर निवासी था. दोनों शौच की बात कहकर घर से निकले थे.

दोनों ही बच्चों की मौत संदलपुर के बाहर बने कब्रिस्तान के उफनते नाले के पानी में डूबने से हो गई घटना के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के शवों को बाहर निकाला. जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

Intro:जिले के संदलपुर कब्रिस्तान के नाले में दो बच्चो की डूबने से हुई मौत..Body:देवास-जिले के संदलपुर कब्रिस्तान के नाले में दो बच्चो की डूबने से हुई मौत..12 वर्षीय एवं 8 वर्षीय 2 बच्चों की डूबने से मौत ......
ग्राम संदलपुर कब्रिस्तान के उफनते नाले में दो बच्चे बह गए डूबने से उनकी मौत हो गई, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बच्चो के शव रेस्क्यू कर बड़ी मशक्कत के बाद निकाले।
मृतक दोनों ही बच्चे मोहर्रम का पर्व मनाने अपने मामा के घर आये थे।मृतक बच्चो के परिवार की मोहर्रम त्यौहार की खुशियां बदली मातम में पूरा माहौल गमगीन हो गया।
दरअसल ग्राम संदलपुर में कब्रिस्तान नाले के पानी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई।खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि मृतक बच्चा अयान पिता घीसू खान उम्र 12 साल निवासी सिराली जिला हरदा मामा जिब्राइल के यहां संदलपुर मोहर्रम का त्यौहार मनाने के लिए आया था वही दूसरा मृतक जुबेर पिता जिब्राइल खान उम्र 8 साल निवासी संदलपुर शौच का कहकर घर से निकला था।दोनों की मौत संदलपुर के बाहर बने कब्रिस्तान के उफनते नाले के पानी में डूबने से हो गई। दोनों के शव पीएम हेतु भिजवाए. संदलपुर में जहां मुस्लिम परिवार में मोहर्रम की खुशियां मनाई जा रही थी वहीं इस दुखद हादसे से संदलपुर में मोहर्रम की खुशियां मातम में बदल गई परिजनों को पीएम के बाद शव सौपे गए।

बाईट- 01 बच्चो के परिजन।Conclusion:जिले के संदलपुर कब्रिस्तान के नाले में दो बच्चो की डूबने से हुई मौत..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.