देवास। कन्नौद थाना क्षेत्र के बुरूट-पीपलकोटा रास्ते पर शुक्रवार और शनिवार दरम्यानी रात एक बाइक सवार पेड़ से टकरा गया. बाइक पर दो लोग सवार थे, घटना रात के वक्त की है, जिसके चलते सही समय पर बाइक सवारों को इलाज नहीं मिलने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
कन्नौद पुलिस थाने के एसआई प्रमोद कश्यप ने बताया कि शनिवार सुबह पीपलकोटा निवासी कैलाश पिता मायाराम प्रजापति ने सूचना दी कि उसके खेत के पास मोड़ पर एक बाइक और दो युवकों के शव पड़े हैं. सूचना मिलते ही एएसआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. जहां उन्होंने पाया कि दोनों युवक पीपलकोटा की ओर से बुरूट की तरफ जा रहे थे, तभी मोड़ से पहले उनकी बाइक पेड़ से जा टकराई, जिससे दोनों के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस को मृतकों के पास उनके आधार कार्ड मिले हैं. जिससे उनकी शिनाख्त धासड़ निवासी भगत राम उम्र 35 साल और धर्मेंद्र उर्फ धर्मा उम्र 22 साल के रूप में हुई है, पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शवों को कन्नौद के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.