देवास। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं इसी बीच देवास से आज अच्छी खबर सामने आई है, जहां 2 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं.
देवास में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अमलतास अस्पताल में किया जा रहा है, जहां से अबतक 40 मरीज ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं. वहीं आज भी 2 कोरोना मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और अपने घर पहुंच गए हैं, इन दो मरीजों में से एक 60 वर्षीया महिला जबकि बिहारी गंज निवासी 10 वर्षीय मासूम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद अमलतास अस्पताल से उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इसके साथ में दो अन्य कोरोना संदिग्ध मरीज महिलाओं को उनकी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं अस्पताल प्रबंधक के अनुसार देश में कोरोना रिकवरी रेट 41 प्रतिशत है, प्रदेश की रिकवरी रेट 50 प्रतिशत है, वहीं इसकी तुलना में देवास जिले का रिकवरी रेट 53 प्रतिशत है. देवास में कोरोना के 80 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिसमें से 42 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.