देवास। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लोगों तक पहुंचाने में ग्राम पंचायतों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं ग्राम पंचायतों के माध्यम से ही जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाती हैं. जब ग्राम पंचायत के पदाधिकारी ही भेदभाव और भ्रष्टाचार करने लगे, तो पात्र हितग्राहियों तक योजना कैसे पहुंचेगी. ऐसा ही आरोप कन्नौद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खिरोदा के सरपंच-सचिव पर आदिवासियों ने लगाए हैं. आदिवासियों ने सरपंच सचिव पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कन्नौद तहसील पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने सरपंच सचिव हाय हाय के नारे भी लगाए.
![Tribals did not get Prime Minister's residence in dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7911398_577_7911398_1594020945875.png)
ग्रमीणों ने बताया सतवास तहसील ग्राम पंचायत खिरोदा के मालागांव और जिनवानी गांव के आदिवासियों से भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. जिम्मेदारों के भ्रष्टाचारी आचरण के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि खिरोदा में किसी सुरक्षा घेरे के बिना लापरवाही पूर्वक शासकीय कुआ संचालित किया जा रहा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मुहैया करवाया जाए. साथ ही कुआं पर सुरक्षा घेरा लगवाया जाए.