देवास। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने प्रदेश में हर रविवार टोटल लॉकडाउन रखने के आदेश जारी किए हैं. जहां देवास में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और प्रशासन को शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
जिला कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने लोगों से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रविवार को अपने घरों में रहने की अपील की थी. साथ ही कहा था अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क या बेवजह बाहर घूमता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
शासन के आदेश का पालन करते हुए देवास में रविवार को सभी दुकानें बंद दिखाई दी, जहां सड़कें सुनसान नजर आई. जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस फोर्स लगाई गई है. वहीं शहर के लोगों ने भी इस लॉकडाउन में प्रशासन का सहयोग किया और घरों में रहे.