ETV Bharat / state

तिल-तिल बढ़ता है विजेश्वर महादेव शिवलिंग, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु - Til - Til is growing Shivlinga

जिले के बिजवाड़ स्थित विजेश्वर महादेव के मंदिर में दो शिवलिंग स्थापित है, जिनमें से एक शिवलिंग प्रतिवर्ष बढ़ता है. वर्तमान में यह शिवलिंग काफी बड़ा और भारी हो गया है.

Vijeshwar Mahadev Shivling
विजेश्वर महादेव शिवलिंग
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 9:19 PM IST

देवास। जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर इंदौर-बैतूल NH 59(A) पर बिजवाड़ में प्राचीन श्री विजेश्वर महादेव का मंदिर है. इस मंदिर के गर्भ गृह में दो शिवलिंग स्थापित हैं, जिसमें से पहला वाला शिवलिंग प्रतिवर्ष तिल-तिल बढ़ता है.

दिनेश व्यास, पुजारी

तिल-तिल बढ़ता शिवलिंग

मंदिर के पुजारी दिनेश व्यास ने बताया यह मंदिर कौरवों पांडवों के समय का है. गर्भगृह में स्थापित दो शिवलिंग में पहला वाला शिवलिंग प्रतिवर्ष तिल-तिल बढ़ता है. इस मंदिर का मुख पहले पूर्व दिशा की ओर था, लेकिन पांडवों ने अपने बल के माध्यम से इसका मुख पश्चिम दिशा की घुमा दिया था. 21 वर्षों से प्रतिदिन विजेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की जा रही है.

महाशिवरात्रि पर्व: भोलेनाथ के दर्शन के लिए ओंकारेश्वर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

श्रद्धालु मुकेश ने बताया कि यह शिवलिंग काफी छोटा था, लेकिन प्रतिवर्ष यह शिवलिंग बढ़ता है. यहां पर 65 वर्षों से यज्ञ चल रहा है. आज सुबह से ही दूर-दूर से श्रद्धालु जन दर्शन करने आ रहे हैं.

101 लीटर दूध से महादेव का महाभिषेक

बता दें कि आज महाशिवरात्रि के अवसर पर शाम को 101 लीटर दूध से विजेश्वर महादेव के शिवलिंग का अभिषेक किया जायेगा. महाशिवरात्रि के दिन से 10 दिन तक मेले का भी आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण यह मेला स्थगित किया गया है.

देवास। जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर इंदौर-बैतूल NH 59(A) पर बिजवाड़ में प्राचीन श्री विजेश्वर महादेव का मंदिर है. इस मंदिर के गर्भ गृह में दो शिवलिंग स्थापित हैं, जिसमें से पहला वाला शिवलिंग प्रतिवर्ष तिल-तिल बढ़ता है.

दिनेश व्यास, पुजारी

तिल-तिल बढ़ता शिवलिंग

मंदिर के पुजारी दिनेश व्यास ने बताया यह मंदिर कौरवों पांडवों के समय का है. गर्भगृह में स्थापित दो शिवलिंग में पहला वाला शिवलिंग प्रतिवर्ष तिल-तिल बढ़ता है. इस मंदिर का मुख पहले पूर्व दिशा की ओर था, लेकिन पांडवों ने अपने बल के माध्यम से इसका मुख पश्चिम दिशा की घुमा दिया था. 21 वर्षों से प्रतिदिन विजेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की जा रही है.

महाशिवरात्रि पर्व: भोलेनाथ के दर्शन के लिए ओंकारेश्वर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

श्रद्धालु मुकेश ने बताया कि यह शिवलिंग काफी छोटा था, लेकिन प्रतिवर्ष यह शिवलिंग बढ़ता है. यहां पर 65 वर्षों से यज्ञ चल रहा है. आज सुबह से ही दूर-दूर से श्रद्धालु जन दर्शन करने आ रहे हैं.

101 लीटर दूध से महादेव का महाभिषेक

बता दें कि आज महाशिवरात्रि के अवसर पर शाम को 101 लीटर दूध से विजेश्वर महादेव के शिवलिंग का अभिषेक किया जायेगा. महाशिवरात्रि के दिन से 10 दिन तक मेले का भी आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण यह मेला स्थगित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.