देवास। जिले के बीएनपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुरा में एक साथ 3 बच्चों के तालाब में डूबने से मौत हो गई. तीनों ही बच्चे गांव के नहीं हैं, इसलिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आस-पास टीम भेजकर शव की शिनाख्त करवाने में जुटी है.
घटना की जानकारी तब लगी जब कुछ ग्रमीण तलाब की तरफ से जा रहे थे, तभी उन्होंने तलाब के किनार बच्चों के कपड़े देखे तो उन्हें शक हुआ जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बीएनपी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू शुरू किया.
तालाब में 10 फीट अंदर ही बच्चों का शव मिल गया. बताया जा रहा है कि बच्चे भी चिकनी मिट्टी के कारण ही फंस गए और तलाब में डूब गए. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया की बच्चे कहां से है, लेकिन पुलिस इनकी पहचान करने में जुट गई है.