देवास। आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार और रविवार लॉकडाउन के आदेश को संशोधित कर नया आदेश जारी किया है, जिसके अंतर्गत शनिवार और रविवार को इस बार लॉकडाउन नहीं रहेगा. इसको लेकर आदेश जारी किया गया है.
कलेक्टर ने आदेश में बताया कि आगामी पर्व और त्यौहारों को देखते हुए कंटेंटमेंट एरिया को छोड़कर शनिवार और रविवार को सभी सरकारी दुकानें, निजी प्रतिष्ठान के साथ पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे, लेकिन कोई भी धार्मिक त्यौहार पर आयोजन सार्वजनिक स्थल पर नहीं किया जाएगा.साथ ही ना ही जुलूस और रैली निकाली जाएगी.
सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी और ताजिये आदि स्थापित नहीं किए जाएंगे. धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक समय पर पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं होंगे. साथ ही फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.