ETV Bharat / state

पानी की तलाश में आया हिरण का बच्चा सूखे कुएं में गिरा, सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

अकसर जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. इसके कारण लोगों के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी जान का खतरा बना रहता है. ऐसा ही मामला देखने को मिला देवास के कन्नौद में, जहां हिरण का बच्चा पानी की तलाश में आया और किसान के सूखे कुएं में जा गिरा.

author img

By

Published : Feb 12, 2019, 1:37 PM IST

सुरक्षित रेस्कयू कर निकाला गया हिरण का बच्चा

देवास। अकसर जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. इसके कारण लोगों के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी जान का खतरा बना रहता है. ऐसा ही मामला देखने को मिला देवास के कन्नौद में, जहां हिरण का बच्चा पानी की तलाश में आया और किसान के सूखे कुएं में जा गिरा.

सुरक्षित रेस्कयू कर निकाला गया हिरण का बच्चा
undefined


बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर कन्नौद वनपरिक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र कुसमानिया में हिरण का एक बच्चा पानी पीने की तलाश में आया और किसान के सूखे कुएं में जा गिरा. गिरने के बाद बहुत देर तक हिरण का बच्चा सूखे कुएं से निकलने के लिए तड़पता रहा. बाद में किसान ने उसके कुएं में गिरने की खबर वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हिरण के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला.


हिरण के बच्चे को निकालने के बाद किसान ने उसे पानी पिलाया और आसपास उसकी मां को तलाश कर जंगल में छोड़ दिया. वहीं वन विभाग के वनरक्षक संतोष बागवान के मुताबिक हिरण के बच्चे की उम्र करीब 10-12 दिन की है. फिलहाल वो पूरी तरह सुरक्षित है. बता दें कि पिछले साल भी जिले के खातेगांव वन क्षेत्र में पानी की तलाश में हिरणों का झुंड इस तरह की घटना का शिकार हुआ था और इसमें 6 हिरणों की मौत हो गई थी.

undefined

देवास। अकसर जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. इसके कारण लोगों के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी जान का खतरा बना रहता है. ऐसा ही मामला देखने को मिला देवास के कन्नौद में, जहां हिरण का बच्चा पानी की तलाश में आया और किसान के सूखे कुएं में जा गिरा.

सुरक्षित रेस्कयू कर निकाला गया हिरण का बच्चा
undefined


बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर कन्नौद वनपरिक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र कुसमानिया में हिरण का एक बच्चा पानी पीने की तलाश में आया और किसान के सूखे कुएं में जा गिरा. गिरने के बाद बहुत देर तक हिरण का बच्चा सूखे कुएं से निकलने के लिए तड़पता रहा. बाद में किसान ने उसके कुएं में गिरने की खबर वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हिरण के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला.


हिरण के बच्चे को निकालने के बाद किसान ने उसे पानी पिलाया और आसपास उसकी मां को तलाश कर जंगल में छोड़ दिया. वहीं वन विभाग के वनरक्षक संतोष बागवान के मुताबिक हिरण के बच्चे की उम्र करीब 10-12 दिन की है. फिलहाल वो पूरी तरह सुरक्षित है. बता दें कि पिछले साल भी जिले के खातेगांव वन क्षेत्र में पानी की तलाश में हिरणों का झुंड इस तरह की घटना का शिकार हुआ था और इसमें 6 हिरणों की मौत हो गई थी.

undefined
1102 DWS HIRAN


देवास- बसन्त का मौसम आते ही इन दिनों जंगली जानवर भोजन पानी की तलाश में जंगल छोड़ रहवासी क्षेत्रो की ओर रूख करते है व साथ ही जंगल से लगे किसानों के खेत की और भी जंगली जानवर रुख कर रहे है। जिससे वन्यजीवो के जीवन पर सकंट व शिकार का डर नजर आता है। जंगल से बाहर निकलने पर वन्यजीवो में जोखिम बढ़ जाता है। इसी प्रकार के जोखिम का मामला जिला मुख्यालय से 120 KM दूर कन्नौद वनपरिक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र कुसमानिया में देखने को मिला जब हिरण का एक बच्चा पानी पीने की तलाश में किसान के सूखे कुआँ में जा गिरा और बाहर आने के लिए तड़पता नजर आया। हिरण के बच्चे के कूए में गिरने की सूचना किसान द्वारा वन विभाग को दी,सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुँचा और रेस्क्यू कर हिरण के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया,हिरण के बच्चे को निकालते ही किसान ने उक्त बच्चे को खेत मे पानी पिलाया और आसपास उसकी माँ को तलाश कर जंगल की ओर छोड़ दिया।वही वन विभाग के वनरक्षक संतोष बागवान के मुताबिक उक्त हिरण के बच्चे की उम्र करीब 10-12 दिन की है जिसे पुरी तरह सुरक्षित निकाला गया है।हम आपको बता दे की पिछले वर्ष भी जिले के खातेगांव वन क्षेत्र में पानी की तलाश में हिरणों का झुंड इस तरह की घटना का शिकार हुआ था और 6 हिरणों की मौत हो गई थी।अब देखना यह होगा कि वन विभाग कितना सक्रिय रहता है इन वन्य जीवों की रक्षा के लिए।

 बाईट 1- संतोष बागवान (वनरक्षक कुसमानिया)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.