देवास। जिले के खातेगांव नेमावर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को होशंगाबाद जिले के पिपरिया खजुरिया से गिरफ्तार किया है, जबकि अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पहले ही सीहोर जिले के मुरादी खुर्द से ढूंढ लिया था, लेकिन आरोपी को पुलिस के आने की भनक लग गई थी, आरोपी नाबालिग को सड़क के किनारे छोड़ कर भाग खड़ा हुआ था.
नेमावर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ने नेमावर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की, उसकी नाबालिग बेटी को 20 जुलाई की सुबह 6 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया था. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद सुर्यकांत शर्मा, एसडीओपी कन्नौद ब्रजेश सिंह कुशवाह को अवगत कराया था. पुलिस ने टीम गठित कर अपह्रत बालिका और अज्ञात आरोपी की तलाश शुरु की. मुखबिर की सूचना और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर 27 जुलाई को ग्राम खजूरिया कला थाना श्यामपुर जिला सीहोर से नाबालिग को बरामद किया था. जिसके बाद उसने बताया कि, दिपेश रघुवंशी निवासी खजूरिया कला थाना श्यामपुर जिला सीहोर उसे बहला- फुसला कर ले गया था, जहां आरोपी ने नाबालिग के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबध बनाए और फिर पकड़े जाने के डर से उसे खजूरिया कला गांव के किनारे छोड़ कर भाग गया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा- 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया, साथ ही उसकी तलाश शुरु कर दी है. पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए 18 अगस्त को ग्राम मुहारी खुर्द थाना स्टेशन रोड पिपरिया जिला होशंगाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नीता देअरवाल, उप निरीक्षक चिन्तामण चौहान, आरक्षक योगेश, मनीष मीणा, राजेन्द्र विशनोई, खुशबु, एवं सायबर सेल आरक्षक शिवप्रताप सिंह और सचिन चैहान की सराहनीय भूमिका रही.