ETV Bharat / state

देवास : डायवर्सन राशि जमा नहीं करने पर तहसीलदार ने कुर्की की कार्रवाई की - देवास न्यूज

देवास के खातेगांव में कृषि भूमि पर कॉलोनी विकसीत करने का काम किया जा रहा था. लेकिन डायवर्सन की राशि जमा नहीं की गई थी. जिसपर तहसीलदार ने कुर्की की कार्रवाई की है.

Tehsildar took attachment action
तहसीलदार ने कुर्की की कार्रवाई की
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 12:45 AM IST

देवास। खातेगांव में कृषि भूमि का डायवर्सन कराकर उस पर कॉलोनी विकसित की जा रही थी. वहीं यहां पर प्लॉट भी बेचा जा रहा था. लेकिन डायवर्सन की राशि जमा नहीं की गई थी. डायवर्सन की बकाया राशि जमा नहीं करने पर तहसीलदार संजय शर्मा की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई है.

तहसीलदार ने कुर्की की कार्रवाई की

बता दें कि नेमावर रोड स्थित तिरुपति बिहार में कुल 3.0 21हेक्टेयर पर डायवर्सन की बकाया राशि कुल 11 लाख 92 हजार 960 रूपये जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. तहसीलदार संजय शर्मा के मुताबिक ऐसी सभी कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी जिनका डायवर्सन की बकाया राशि जमा नहीं कराई है.

देवास। खातेगांव में कृषि भूमि का डायवर्सन कराकर उस पर कॉलोनी विकसित की जा रही थी. वहीं यहां पर प्लॉट भी बेचा जा रहा था. लेकिन डायवर्सन की राशि जमा नहीं की गई थी. डायवर्सन की बकाया राशि जमा नहीं करने पर तहसीलदार संजय शर्मा की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई है.

तहसीलदार ने कुर्की की कार्रवाई की

बता दें कि नेमावर रोड स्थित तिरुपति बिहार में कुल 3.0 21हेक्टेयर पर डायवर्सन की बकाया राशि कुल 11 लाख 92 हजार 960 रूपये जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. तहसीलदार संजय शर्मा के मुताबिक ऐसी सभी कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी जिनका डायवर्सन की बकाया राशि जमा नहीं कराई है.

Intro:कॉलोनी की डायवर्सन की बकाया राशि जमा नहीं करने पर तहसीलदार ने कुर्की की कार्रवाई

खातेगांव। कृषि भूमि को डायवर्शन करा कर उस पर कॉलोनी काट कर प्लाट तो बेच दिए जाते हे!लेकिन डायवर्सन की राशि जमा नहीं कराई जाती है!
डायवर्सन की वकाया राशि जमा नही करने पर शुक्रवार को तहसीलदार संजय शर्मा की मौजूदगी में कुर्की कार्यवाही की।


Body:अमीन विनोद जोशी, हल्का पटवारी आशीष उपाध्याय व्दारा
नेमावर रोड स्थित ञिरूपति बिहार कॉलोनी पहुंच कर सवै नम्वर,90/1/1,90/1/2, 90/2/1,90/2/2,90/2/3,90/4/2,कुल 3.0 21हेक्र्टर पर डायवर्सन की बकाया राशि कुल 11 लांख 92 हजार 960 रूपये जमा नहीं करने पर कुर्की प्रक्रिया हेतु मोके पर उपस्थित हुए नियत प्रारुप का नियम 5 अचल संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया की जाकर एक प्रति कालोनी बोर्ड पर उपस्थित पंचगणो के समक्ष चस्पा की गई,!


Conclusion:तहसीलदार संजय शर्मा के मुताबिक एेसी सभी कॉलोनियों ओर उनके नाईजरो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ,जिन्होंने अभी तक डायवर्सन की बकाया राशि जमा नहीं कराई है।

बाईट- संजय शर्मा, प्रभारी तहसीलदार खातेगांव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.