देवास। बागली तहसीलदार दीपाली जाधव ने बेहरी की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने खाद-बीज स्टॉक रजिस्टर सहित कई दस्तावेजों की जांच की.
क्या है पूरा मामला
- बागली तहसीलदार ने आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था का निरीक्षण किया.
- जांच के दौरान खाद वितरण करने वाली पीओएस मशीन बंद मिली.
- मशीन में कर्मचारियों का डाटा अपलोड नहीं करने से खाद वितरण नहीं हो पा रहा.
- किसानों को अभी तक परमिट भी नहीं मिला.
- तहसीलदार को मूल्य सूची संधारित नहीं होने से खाद-बीज, राशन का स्टॉक मेंटेन नहीं हुआ.
- संस्था में अव्यवस्थाएं मिलने पर तहसीलदार ने कर्मचारियों को लताड़ लगाई.
- संस्था में बड़ी संख्या में शराब की बोतलें भी मिलीं.
- निरीक्षण के वक्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दिनेश भावसार भी मौजूद रहे.