ETV Bharat / state

कलेक्टर के आदेश पर स्कूलों का निरीक्षण, कमियां मिलने पर काटा गया गुरूजी का वेतन

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 3:30 PM IST

नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के15 दिन बाद विक्रमपुर संकुल प्राचार्य राजेन्द्र खत्री ने खातेगांव क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई अव्यवस्थाएं सामने आई हैं.

स्कूलों का निरीक्षण

देवास। विक्रमपुर संकुल प्राचार्य राजेन्द्र खत्री ने खातेगांव क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई अव्यवस्थाएं सामने आई है. राजेन्द्र खत्री ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी देवास के निर्देशानुसार शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए दल गठित किया गया है. जिसमें कई बिंदुओं के आधार पर स्कूलों की व्यवस्था को जांचा जा रहा है.

कलेक्टर के आदेश पर स्कूलों का निरीक्षण

राजेन्द्र खत्री ने विक्रमपुर संकुल के अंतर्गत आने वाले किशनपुर, मनोरा और आमला गांव के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किशनपुर गांव में अशासकीय विद्यालय बालाजी विद्या मंदिर स्कूल के सामने गंदा पानी भरा हुआ था, पानी की उचित निकासी को लेकर संचालक उमाशंकर धुर्वे को निर्देश दिए. बच्चों के पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने पर शीघ्र पानी की व्यवस्था कराने के साथ स्कूल भवन में अग्निशमन यंत्र, बिजली व्यवस्था, पीने के पानी और शौचालय की नियमित साफ-सफाई के निर्देश भी दिए.

प्राचार्य राजेन्द्र खत्री मनोरा गांव के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय भी पहुंचे. जहां स्कूल में ताला लगा था और बच्चे मैदान में घूम रहे थे. कई बच्चे बरामदे में झाड़ू लगा रहे थे. उन्होंने मौके पर अव्यवस्थाओं का पंचनामा बनाया और शिक्षकों को नोटिस जारी किया. साथ ही एक-एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की.

देवास। विक्रमपुर संकुल प्राचार्य राजेन्द्र खत्री ने खातेगांव क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई अव्यवस्थाएं सामने आई है. राजेन्द्र खत्री ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी देवास के निर्देशानुसार शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए दल गठित किया गया है. जिसमें कई बिंदुओं के आधार पर स्कूलों की व्यवस्था को जांचा जा रहा है.

कलेक्टर के आदेश पर स्कूलों का निरीक्षण

राजेन्द्र खत्री ने विक्रमपुर संकुल के अंतर्गत आने वाले किशनपुर, मनोरा और आमला गांव के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किशनपुर गांव में अशासकीय विद्यालय बालाजी विद्या मंदिर स्कूल के सामने गंदा पानी भरा हुआ था, पानी की उचित निकासी को लेकर संचालक उमाशंकर धुर्वे को निर्देश दिए. बच्चों के पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने पर शीघ्र पानी की व्यवस्था कराने के साथ स्कूल भवन में अग्निशमन यंत्र, बिजली व्यवस्था, पीने के पानी और शौचालय की नियमित साफ-सफाई के निर्देश भी दिए.

प्राचार्य राजेन्द्र खत्री मनोरा गांव के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय भी पहुंचे. जहां स्कूल में ताला लगा था और बच्चे मैदान में घूम रहे थे. कई बच्चे बरामदे में झाड़ू लगा रहे थे. उन्होंने मौके पर अव्यवस्थाओं का पंचनामा बनाया और शिक्षकों को नोटिस जारी किया. साथ ही एक-एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की.

Intro:शिक्षा व्यवस्था बदहाल, शिक्षकों की मनमानी बच्चो के भविष्य पर पड़ेगी भारी

खातेगांव। नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए 15 दिन से अधिक हो गए, लेकिन अंचल के स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही कम नही हो रही है। शासकीय और अशासकीय विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी चरम पर है। विक्रमपुर संकुल प्राचार्य राजेन्द्र खत्री ने शुक्रवार को क्षेत्र के स्कूलों का ओचक निरीक्षण किया। जिसमें कई प्रकार की अवस्थाएं सामने आई।

Body:खत्री ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी देवास के निर्देशानुसार शासकीय व अशासकीय विद्यालयो के निरीक्षण के लिए दल गठित किया गया है, जिसमे विभिन्न बिंदुओं के आधार पर स्कूलों की व्यवस्था को जांचा जा रहा है। इसी क्रम में विक्रमपुर संकुल के अंतर्गत आने वाले ग्राम किशनपुर, मनोरा और आमला के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों का ओचक निरीक्षण किया। जिसमे निरीक्षण के दौरान ग्राम किशनपुर में अशासकीय विद्यालय बालाजी विद्या मंदिर स्कूल के सामने गंदा पानी भरा हुआ था, जिसे लेकर पानी की उचित निकासी कराने को लेकर संचालक उमाशंकर धुर्वे को निर्देश दिए।
इसी प्रकार ग्राम मनोरा के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में पहुचे, तो देखा कि स्कूल में ताला लगा हुआ है, ओर बच्चे मैदान के घूम रहे है और कई बच्चे बरामदे का झाड़ू लगा रहे है। इस पर अव्यवस्थाऐं देख मौके पर पंचनामा बनाया, ओर दोनो शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया। साथ ही एक एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की। इधर एक शिक्षक 11 :05 बजे विद्यालय पहुंचे।
Conclusion:अशासकीय विद्यायल बालाजी विद्या मंदिर मनोरा में बच्चों के पीने के पानी की व्यवस्था नही होने पर शीघ्र पानी को व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। स्कूल भवन में अग्निशमन यंत्र, भवन में बिजली व्यवस्था के साथ ही स्कूलों में पीने के पानी व शौचालय की नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.