देवास। कोरोना वायरस चीन के वुहान से शुरू हुआ. अब इस वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है. अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं बन सका है. दुनियाभर के डॉक्टर इसके लिए दवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ये वायरस लगातार अपने पैर देश में फैला रहा है, साथ ही इसके लक्षणों को पहचानकर कोरोना वायरस की बेहतर तरीके से रोकथाम की जा सकती है. वहीं कोरोना को लेकर हाटपिपल्या में नगर परिषद द्वारा कोरोना वायरस को लेकर रात में भी अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग इसकी पहुंच से दूर रह सकें.
देवास के हाटपिपल्या में सफाई व्यवस्था का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसके साथ ही कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है और फागिंग मशीन से धुआं कराया जा रहा है. सफाई दारोगा विजय धूलिये ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए रात में भी काम किया जा रहा है जिससे बीमारियों से बचा जा सके.