देवास। कन्नौद के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कन्नौद जनपद की 520 में से 107 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया. इसी प्रकार खातेगांव जनपद की 330 में से 89 शिकायतों को मौके पर निराकृत किया गया. इस शिविर की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे ने की.
कन्नौद, खातेगांव और सतवास तीनों तहसीलों की लंबित 181 सीएम हेल्पलाइन शिकायत का निवारण किया गया. कई शिकायतें ऐसी देखने को मिली, जहां शिकायतों का विभागीय स्तर से निराकरण होना संभव नहीं था, उनके शिकायतकर्ता को समझा बुझा कर उसका निवारण कराया गया. कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग के काउंटर पर स्वयं जाकर शिकायतों का जायजा लिया और शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
कलेक्टर ने बताया कि जिन लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है. शिकायतकर्ताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें शिविर में बुलाया गया है. कलेक्टर ने कहा उनको बहुत खुशी है कि इन शिविरों में नागरिकों का बहुत सहयोग मिला है. पिछले 3 शिविरों में 500 शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निवारण किया है.