ETV Bharat / state

देवास जिले में चौपट हुई सोयाबीन की फसल, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 9:19 PM IST

देवास के कई गांवों के किसान सोयाबीन की फसल खराब होने से परेशान हैं. फसलों में दाने नहीं आने से किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. खातेगांव के स्थानीय विधायक आशीष शर्मा ने भी खेतों का दौरा कर खराब फसलों का जायजा लिया.

सोयाबीन की फसल

देवास। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के किसान इन दिनों सोयाबीन के फसल खराब परेशान हैं. फसल का अच्छा उत्पादन हो इसके लिए किसानों ने पूरी मेहनत की थी. लेकिन सोयाबीन की फसल में दाने नहीं आ रहे हैं. खातेगांव विधानसभा से विधायक आशीष शर्मा ने किसानों से मिलने के लिये उन गांवों का दौरा किया जहां पर फसल खराब होने की शिकायत आयी है.

देवास जिले में चोपट हुई सोयाबीन की फसल

विधायक आशीष शर्मा ने विभिन्न गांवो का दौरा कर पीड़ित किसानों के खेत का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पीड़ित किसानों के फोन रोजाना आ रहे हैं इसलिए वह नान्दोन, मोहाई गांव के किसानों की फसल का निरीक्षण करने आये. यहां आकर देखा कि सोयाबीन की फसल में फलियां नहीं होने से किसान बर्बादी की कगार पर हैं. सरकार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को अफलन की स्थिति देखने का आदेश दिया है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार मौके पर ही किसानों के नुकसान का प्रतिवेदन बनाकर बीमा कंपनी से क्लेम दिलाने का आदेश करे और राहत राशि दे, तब जाकर किसानों के नुकसान की भरपाई हो सकेगी.

उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने थोड़े-बहुत नुकसान में भी किसानों की मदद की है. कमलनाथ सरकार किसान हितेषी सरकार नहीं है क्योंकि न तो कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है और न ही ओलावृष्टि में हुए नुकसान की भरपाई की है. पीड़ित किसानों ने विधायक को बताया कि उनके गांव में खराब हुई सोयाबीन की फसल का अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने कोई दौरा नहीं किया है.

नान्दोन गांव के किसान रघुवीर सिंह कर्मा ने बताया कि किसानों ने अच्छे उत्पादन के लिए फसल में खूब मेहनत की. किसी ने अपनी जेब का पैसा खर्च किया तो किसी ने उधार लेकर फसल लगाई. पूरी मेहनत और खर्च होने के बाद जब फसल काटना बाकी था, ऐसे में प्रकृति ने कहर बरपाया. कुसमानिया क्षेत्र के अधिकतर गांव में सिंचाई के लिए कोई साधन नहीं होने से अधिकांश किसान बारिश के भरोसे सोयाबीन की फसल पर ही निर्भर हैं. लेकिन सोयाबीन भी बर्बाद हो गई. अब किसानों के लिये परिवार का पालन-पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है.

देवास। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के किसान इन दिनों सोयाबीन के फसल खराब परेशान हैं. फसल का अच्छा उत्पादन हो इसके लिए किसानों ने पूरी मेहनत की थी. लेकिन सोयाबीन की फसल में दाने नहीं आ रहे हैं. खातेगांव विधानसभा से विधायक आशीष शर्मा ने किसानों से मिलने के लिये उन गांवों का दौरा किया जहां पर फसल खराब होने की शिकायत आयी है.

देवास जिले में चोपट हुई सोयाबीन की फसल

विधायक आशीष शर्मा ने विभिन्न गांवो का दौरा कर पीड़ित किसानों के खेत का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पीड़ित किसानों के फोन रोजाना आ रहे हैं इसलिए वह नान्दोन, मोहाई गांव के किसानों की फसल का निरीक्षण करने आये. यहां आकर देखा कि सोयाबीन की फसल में फलियां नहीं होने से किसान बर्बादी की कगार पर हैं. सरकार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को अफलन की स्थिति देखने का आदेश दिया है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार मौके पर ही किसानों के नुकसान का प्रतिवेदन बनाकर बीमा कंपनी से क्लेम दिलाने का आदेश करे और राहत राशि दे, तब जाकर किसानों के नुकसान की भरपाई हो सकेगी.

उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने थोड़े-बहुत नुकसान में भी किसानों की मदद की है. कमलनाथ सरकार किसान हितेषी सरकार नहीं है क्योंकि न तो कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है और न ही ओलावृष्टि में हुए नुकसान की भरपाई की है. पीड़ित किसानों ने विधायक को बताया कि उनके गांव में खराब हुई सोयाबीन की फसल का अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने कोई दौरा नहीं किया है.

नान्दोन गांव के किसान रघुवीर सिंह कर्मा ने बताया कि किसानों ने अच्छे उत्पादन के लिए फसल में खूब मेहनत की. किसी ने अपनी जेब का पैसा खर्च किया तो किसी ने उधार लेकर फसल लगाई. पूरी मेहनत और खर्च होने के बाद जब फसल काटना बाकी था, ऐसे में प्रकृति ने कहर बरपाया. कुसमानिया क्षेत्र के अधिकतर गांव में सिंचाई के लिए कोई साधन नहीं होने से अधिकांश किसान बारिश के भरोसे सोयाबीन की फसल पर ही निर्भर हैं. लेकिन सोयाबीन भी बर्बाद हो गई. अब किसानों के लिये परिवार का पालन-पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है.

Intro:सोयाबीन में अफलन से परेशान किसान, अब तक किसी ने नही ली सुध

खातेगांव। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र का किसान इन दिनों अपनी फसल को लेकर खून के आंसू रो रहा है। समझ मे नही आ रहा है करे तो क्या करे। क्योंकि फ़सल का अच्छा उत्पादन हो इसलिए बोवनी बखरनी से लेकर खरपतवार नाशक एवं कीटनाशक तक महंगा बीज और दवाई पर हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी खाली हाथ रह गए। इधर विधायक आशीष शर्मा किसानों से सूचना मिलने पर लगातार सोयाबीन में अफलन वाले ग्रामो का दौरा कर किसानों को सहायता का भरोसा दिला रहे है।

Body:शुक्रवार को विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवो का दौराकर पीड़ित किसानों के खेत का निरीक्षण किया। नान्दोन के किसान रघुवीरसिंह कर्मा ने विधायक से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि किसानों ने अच्छे उत्पादन के लिए फ़सल में खूब मेहनत की। किसी ने अपनी जेब का पैसा खर्च किया तो किसी ने उधार लेकर अपनी फ़सल पर खर्चा किया। पूरी मेहनत और खर्च होने के बाद जब फ़सल काटना बाकी था ऐसे में प्रकृति ने कहर बरपाया। कुसमानिया क्षेत्र के अधिकतर गांव में सिंचाई के लिए कोई साधन नही होने से अधिकांश किसान बारिश के भरोसे सोयाबीन की फसल पर ही निर्भर है। और सोयाबीन भी बर्बाद हो गई। अब किसानों का परिवार पालन पोषण करना भी मुश्किल हो जाएगा।
पीड़ित किसानों ने विधायक को बताया कि उनके गांव में सोयाबीन की फ़सल को कोई भी देखने नही आया।

Conclusion:विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि पीड़ित किसानों के फोन रोजाना आ रहा है, इसलिए आज नान्दोन, मोहाई के किसानों की फ़सल का निरीक्षण करने आया हूँ। यहां आकर देखा कि सोयाबीन की फ़सल में फलियां नही होने से किसान बर्बादी की कगार पर है। सरकार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को अफलन की स्थिति देखने का आदेश दिया। जबकि सरकार को मौके पर ही जिन किसानों का नुकसान हुआ उनका प्रतिवेदन बनाकर बीमा कंपनी से क्लेम दिलाने का आदेश करे और राहत राशि दे तब जाकर किसानों के नुकसान की भरपाई हो सकेगी। आज गांव-गांव में लोग शिवराज सरकार को याद कर रहे है, शिवराज सरकार में थोड़े-बहुत नुकसान में भी किसानों की मदद की है। कमलनाथ सरकार किसान हितेषी सरकार नही है क्योंकि इन्होंने न तो किसानों का कर्जा माफ किया है और न ही ओले वृष्टि में हुए नुकसान की भरपाई की है। इस लिए कमलनाथ सरकार किसान हितेषी नही है।

बाईट1 आशीष शर्मा, विधायक खातेगांव-कन्नौद

2 रघुवीरसिंह कर्मा, पीड़ित किसान नान्दोन
Last Updated : Aug 23, 2019, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.