सतना। जिले के बदेरा बर्रेह गांव में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. बेटे ने पहले मां का गला दबाकर और फिर सिर को पत्थर से कुचलकर मौके से फरार हो गया. हालांकि सतना पुलिस ने हत्या के आरोपी को एक महीने की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
बर्रेह गांव में एक दिसंबर को एक महिला का शव खेत में मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और महिला की पहचान कुसुम वर्मन के रूप में हुई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, पुलिस को मृतक के बेटे पर शक था क्योंकि वो एक महीने से फरार थीं. इसी के चलते पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी ने अपना गुनाह कुबुल कर लिया.
आरोपी ने नशे की हालात में अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगे थे और मां के पैसे ना देने से नाराज बेटे ने खेत में ले जाकर उसका गला दबाने के बाद पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया है.