देवास। जिले में कोरोना महामारी के कारण कई लोगों की मौतें हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले में देखने को मिला है. यहां 68 वर्षीय एक बुजुर्ग का निधन होने के बाद घरवाले उनका अंतिम संस्कार करने के लिए परेशान थे. क्योंकि मृतक के घर में सिर्फ उनकी पत्नी और एक बेटी है. इसका पता जब स्थानीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और पत्रकारों को चला तो उन्होंने उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया.
नीमच: कोरोना जांच के लिए लाया गया सीआरपीएफ जवान एंबुलेंस से भागा
इतना ही नहीं उन्होंने उनके घरवालों का कोविड टेस्ट भी कराया, लेकिन अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है. साथ ही उन्होंने उनके घर को भी सैनिटाइज कराया है. इन लोगों ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर जरूरी सामाग्री जुटाई और बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर परिवार को सांत्वना भी दी.