ETV Bharat / state

देवास में जीप पलटने से छह लोग घायल - jeep overturning dewas

देवास में ग्राम भिलाई के पास एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Six people injured in jeep overturning
क्षतिग्रस्त जीप
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 2:47 AM IST

देवास। कुसमानिया-हरणगांव मार्ग पर ग्राम भिलाई के पास एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि जीप ने 3-4 पलटी खाकर बिजली का पोल तोड़ते हुए एक पेड़ को भी टेड़ा कर दिया. घटना को देखकर राहगीर भी हैरान रह गए. वहीं घटना शनिवार शाम साढ़े सात बजे की है.

भिंड में सड़क हादसा: वैन में सवार चार की मौत, सात घायल

पुलिस के मुताबिक हरणगांव से कुसमानिया की और आ रही कार, ग्राम भिलाई के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया गया कि ये जीप शाजापुर के वन विभाग के एसडीओ अंकित जामोद की है. जिसमें स्वयं एसडीओ जामोद एवं कन्नौद के पूर्व एसडीओ कैलाश वर्मा स्टाफ के साथ थे, जो हरणगांव से एक बच्चे को टक्कर मारकर तेज रफ्तार कर भाग रहे थे. जिसकी सूचना भिलाई में कुछ लोगों को लगी, तो सड़क पर बेलगाड़ी खड़ी कर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन सड़क पर खड़ी बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए और फिल्मी स्टाइल में तीन से चार पलटी खाई और एक बिजली के पोल को तोड़ते हुए एक पेड़ से जाकर रुक गई.

जीप पलटने से छह लोग घायल

गनीमत रही मकान के पास पेड़ थाा, नहीं तो सड़क किनारे बने मकान में जीप घुस जाती. घटना की जानकारी मिलते ही कुसमानिया से डायल 100 प्रभारी बृज भूषण शर्मा एवं पायलेट माखन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे. इधर घटना स्थल पर हरणगांव थाना प्रभारी शुभम सिंह परिहार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

देवास। कुसमानिया-हरणगांव मार्ग पर ग्राम भिलाई के पास एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि जीप ने 3-4 पलटी खाकर बिजली का पोल तोड़ते हुए एक पेड़ को भी टेड़ा कर दिया. घटना को देखकर राहगीर भी हैरान रह गए. वहीं घटना शनिवार शाम साढ़े सात बजे की है.

भिंड में सड़क हादसा: वैन में सवार चार की मौत, सात घायल

पुलिस के मुताबिक हरणगांव से कुसमानिया की और आ रही कार, ग्राम भिलाई के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया गया कि ये जीप शाजापुर के वन विभाग के एसडीओ अंकित जामोद की है. जिसमें स्वयं एसडीओ जामोद एवं कन्नौद के पूर्व एसडीओ कैलाश वर्मा स्टाफ के साथ थे, जो हरणगांव से एक बच्चे को टक्कर मारकर तेज रफ्तार कर भाग रहे थे. जिसकी सूचना भिलाई में कुछ लोगों को लगी, तो सड़क पर बेलगाड़ी खड़ी कर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन सड़क पर खड़ी बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए और फिल्मी स्टाइल में तीन से चार पलटी खाई और एक बिजली के पोल को तोड़ते हुए एक पेड़ से जाकर रुक गई.

जीप पलटने से छह लोग घायल

गनीमत रही मकान के पास पेड़ थाा, नहीं तो सड़क किनारे बने मकान में जीप घुस जाती. घटना की जानकारी मिलते ही कुसमानिया से डायल 100 प्रभारी बृज भूषण शर्मा एवं पायलेट माखन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे. इधर घटना स्थल पर हरणगांव थाना प्रभारी शुभम सिंह परिहार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.