ETV Bharat / state

बारिश में पानी-पानी हुआ नगर पालिका, 40 गांवों का टूटा संपर्क, कई सड़कें जलमग्न - preparations for administration

देवास में लगातार बारिश से काली, सिंध और भमोरी नदियां उफान पर हैं, सीहोर के इछावर में तेज बारिश से कई सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. जिससे दोनों जिलों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

बारिश
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 9:10 PM IST

देवास/सीहोर। देवास में लगातार हो रही बारिश से हाट पिपल्या क्षेत्र की काली, सिंध और भमोरी नदियां उफान पर हैं. जिसकी वजह से हाट पिपल्या-सिद्दीगंज मार्ग और हाट पिपल्या चांसिया मार्ग बन्द कर दिये गये हैं. आवागमन बन्द होने से तहसील मुख्यालय से लगभग 40 गांवो का सम्पर्क टूट गया है. वहीं सीहोर के इछावर में तेज बारिश के चलते जिले की कई सड़कें जलमग्न हो गयी हैं.

लगातार बारिश से नदियां उफान पर
  • देवास में लगातार बारिश से काली, सिंध और भमोरी नदी उफान पर.
  • हाट पिपल्या-सिद्दीगंज और हाट पिपल्या चांसिया मार्ग बन्द किये गये.
  • आवागमन बन्द होने से तहसील मुख्यालय से 40 गांवों का सम्पर्क टूटा.
  • सीहोर के इछावर में तेज बारिश से कई सड़कें जलमग्न.
  • सीहोर नगर पालिका के दावों की खुली पोल.
  • सड़कों पर तीन फीट तक भरा पानी.
  • दोनों जिलों में आम जनजीवन प्रभावित.

देवास/सीहोर। देवास में लगातार हो रही बारिश से हाट पिपल्या क्षेत्र की काली, सिंध और भमोरी नदियां उफान पर हैं. जिसकी वजह से हाट पिपल्या-सिद्दीगंज मार्ग और हाट पिपल्या चांसिया मार्ग बन्द कर दिये गये हैं. आवागमन बन्द होने से तहसील मुख्यालय से लगभग 40 गांवो का सम्पर्क टूट गया है. वहीं सीहोर के इछावर में तेज बारिश के चलते जिले की कई सड़कें जलमग्न हो गयी हैं.

लगातार बारिश से नदियां उफान पर
  • देवास में लगातार बारिश से काली, सिंध और भमोरी नदी उफान पर.
  • हाट पिपल्या-सिद्दीगंज और हाट पिपल्या चांसिया मार्ग बन्द किये गये.
  • आवागमन बन्द होने से तहसील मुख्यालय से 40 गांवों का सम्पर्क टूटा.
  • सीहोर के इछावर में तेज बारिश से कई सड़कें जलमग्न.
  • सीहोर नगर पालिका के दावों की खुली पोल.
  • सड़कों पर तीन फीट तक भरा पानी.
  • दोनों जिलों में आम जनजीवन प्रभावित.
Intro:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास mpc10044

कालीसिंध नदी उफान पर

मानसून की पहली बारिश ने पुरे छेत्र में कर दिया पानी पानी लगातार हो रही बारिश से देवास के हाटपीपल्या के देवगढ़ स्थित कालीसिंध नदी सुबह से उफान पर है ! जिस वजह से हाटपीपल्या सिद्दिगंज मार्ग बन्द है !
जिससे की आवागमन बन्द हो गया !
वही तहसील मुख्यालय से तकरीबन 40 गाँवो का सम्पर्क टूट गया !
कल रात से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश लगातार जारी है !
बारिश से हाटपीपल्या की भमोरी नदी भी उफान पर है जिससे की हाटपीपल्या चांसिया मार्ग बन्द है !
वही बारिश से मौसम में पूरी तरह से ठंडक है साथ ही बारिश से किसानो के साथ ही आमजन ने ख़ुशी माहोल है !
विजवलBody:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास mpc10044

कालीसिंध नदी उफान पर

मानसून की पहली बारिश ने पुरे छेत्र में कर दिया पानी पानी लगातार हो रही बारिश से देवास के हाटपीपल्या के देवगढ़ स्थित कालीसिंध नदी सुबह से उफान पर है ! जिस वजह से हाटपीपल्या सिद्दिगंज मार्ग बन्द है !
जिससे की आवागमन बन्द हो गया !
वही तहसील मुख्यालय से तकरीबन 40 गाँवो का सम्पर्क टूट गया !
कल रात से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश लगातार जारी है !
बारिश से हाटपीपल्या की भमोरी नदी भी उफान पर है जिससे की हाटपीपल्या चांसिया मार्ग बन्द है !
वही बारिश से मौसम में पूरी तरह से ठंडक है साथ ही बारिश से किसानो के साथ ही आमजन ने ख़ुशी माहोल है !
विजवलConclusion:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास mpc10044

कालीसिंध नदी उफान पर

मानसून की पहली बारिश ने पुरे छेत्र में कर दिया पानी पानी लगातार हो रही बारिश से देवास के हाटपीपल्या के देवगढ़ स्थित कालीसिंध नदी सुबह से उफान पर है ! जिस वजह से हाटपीपल्या सिद्दिगंज मार्ग बन्द है !
जिससे की आवागमन बन्द हो गया !
वही तहसील मुख्यालय से तकरीबन 40 गाँवो का सम्पर्क टूट गया !
कल रात से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश लगातार जारी है !
बारिश से हाटपीपल्या की भमोरी नदी भी उफान पर है जिससे की हाटपीपल्या चांसिया मार्ग बन्द है !
वही बारिश से मौसम में पूरी तरह से ठंडक है साथ ही बारिश से किसानो के साथ ही आमजन ने ख़ुशी माहोल है !
विजवल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.