ETV Bharat / state

देवास: शासकीय काम में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:46 AM IST

देवास जिले के खातेगांव विकासखंड में एसडीएम संतोष तिवारी ने पटवारी राजेश धानवे को काम में लापरवाही बरतने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश नहीं मानने पर निलंबित कर दिया है.

dewas
dewas

देवास। जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव विकासखंड में एसडीएम संतोष तिवारी ने पटवारी राजेश धानवे को निलंबित कर दिया है. राजेश धानवे को एसडीएम ने हल्का नंबर 3 विक्रमपुर, 4 सागोन्या, 5 आमला में वन भूमि के पट्टे वितरण के लिए पूर्व में आयोजित बैठक में निर्देशित किया था. लेकिन पटवारी धानवे ने लापरवाही की साथ ही वरिष्ठ अधिकारी के आदेश का पालन नहीं किया.

जिसके बाद पटवारी धानवे के शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए उन्हें तत्काल निलंबित किया गया. निलंबन अवधि में पटवारी धानवे का मुख्यालय ऑफिस कानूनगो शाखा में किया गया है. निलंबन अवधि में नियम अनुसार निर्वाहन भत्ते की पात्रता रहेगी.

बता दें खातेगांव तहसील क्षेत्र में पिछले लंबे समय से पटवारियों की मनमानी के कारण किसान काफी परेशान हैं. क्षेत्र के पटवारी इतने बेपरवाह है कि वे कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा बताए गए कार्य को भी समय पर पूर्ण नहीं करते हैं. इसी का परिणाम आज सामने आया कि एक पटवारी का निलंबन करना पड़ा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खातेगांव क्षेत्र में लंबे समय से जमे पटवारी और कई हलके के पटवारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

कई किसान अपने छोटे-छोटे कार्य के लिए भी पटवारियों के चक्कर काटते फिरते हैं, कई पटवारी तो मुख्यालय पर ही नहीं रहते और इन दिनों जब किसानों को कई कार्य शासन की योजना के लिए कराने रहते हैं, जिनमें पटवारी की नोटशीट और हस्ताक्षर लगते हैं, लेकिन कई बार ग्रामीण इन पटवारियों को ढूंढते रहते हैं. अधिकांश पटवारियों के मोबाइल बंद मिलते हैं, खातेगांव क्षेत्र में किसान वर्ग खासा परेशान है.

देवास। जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव विकासखंड में एसडीएम संतोष तिवारी ने पटवारी राजेश धानवे को निलंबित कर दिया है. राजेश धानवे को एसडीएम ने हल्का नंबर 3 विक्रमपुर, 4 सागोन्या, 5 आमला में वन भूमि के पट्टे वितरण के लिए पूर्व में आयोजित बैठक में निर्देशित किया था. लेकिन पटवारी धानवे ने लापरवाही की साथ ही वरिष्ठ अधिकारी के आदेश का पालन नहीं किया.

जिसके बाद पटवारी धानवे के शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए उन्हें तत्काल निलंबित किया गया. निलंबन अवधि में पटवारी धानवे का मुख्यालय ऑफिस कानूनगो शाखा में किया गया है. निलंबन अवधि में नियम अनुसार निर्वाहन भत्ते की पात्रता रहेगी.

बता दें खातेगांव तहसील क्षेत्र में पिछले लंबे समय से पटवारियों की मनमानी के कारण किसान काफी परेशान हैं. क्षेत्र के पटवारी इतने बेपरवाह है कि वे कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा बताए गए कार्य को भी समय पर पूर्ण नहीं करते हैं. इसी का परिणाम आज सामने आया कि एक पटवारी का निलंबन करना पड़ा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खातेगांव क्षेत्र में लंबे समय से जमे पटवारी और कई हलके के पटवारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

कई किसान अपने छोटे-छोटे कार्य के लिए भी पटवारियों के चक्कर काटते फिरते हैं, कई पटवारी तो मुख्यालय पर ही नहीं रहते और इन दिनों जब किसानों को कई कार्य शासन की योजना के लिए कराने रहते हैं, जिनमें पटवारी की नोटशीट और हस्ताक्षर लगते हैं, लेकिन कई बार ग्रामीण इन पटवारियों को ढूंढते रहते हैं. अधिकांश पटवारियों के मोबाइल बंद मिलते हैं, खातेगांव क्षेत्र में किसान वर्ग खासा परेशान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.