देवास। अपराधों पर लगाम कसने और पुलिस को सशक्त बनाने में एफआरवी डायल 100 वरदान के रूप में साबित हुई है. एक समय ऐसा था तब फरियादी पीड़ित व्यक्ति को पुलिस थाने के चक्कर लगाने पड़ते थे. ऐसे में अब डायल हंड्रेड सुविधा के बाद से पीड़ित व्यक्ति को बहुत राहत मिलने लगी है. लेकिन सतवास थाना अंतर्गत पीपलकोटा नोडल प्वाइंट की गाड़ी खराब होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
15 दिनों से खराब हालत में डायल हंड्रेड
दरअसल, पीपलकोटा नोडल प्वाइंट की एफआरवी डायल हंड्रेड पिछले 15 दिनों से खराब हालत में खड़ी है, जिसके चलते थाना क्षेत्र के लोगों को समय रहते सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है. ऐसा ही मामला मंगलवार को वार्ड नम्बर 10 से सामने आया. यहां एक व्यक्ति के घर मे अचानक आग लग गई. घर के सामान सहित 10 हजार रुपए जल गए, पीड़ित ने फायरब्रिगेड और डायल 100 पर भी फोन लगाया, लेकिन डायल हंड्रेड समय रहते नहीं पहुंची. वहीं, जब डायल 100 की जानकारी लेने के लिए पुलिस थाने पहुंचे, तो देखा कि गाड़ी के आगे के दोनों टायर फटे हुए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सतवास थाने पर क्या मजबूरी है कि डायल 100 इस हालत में बंद पड़ी है.
संबंधित विभाग को लिखा जाएगा पत्र
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी. शर्मा ने बताया कि एफआरवी में खराबी होने से थाने पर खड़ी हुई है. फिलहाल, जिला मुख्यालय में सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा जल्द ही संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा.