देवास। पूरे देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते गरीबों और मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए कई संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही है. वहीं देवास जिले में संस्था जन साहस द्वारा कलेक्ट्रेट में 9 सौ लीटर खाद्य तेल और 1.25 क्विंटल सूखा मसाला मंडी परिसर में भोजन पैकेट बनाने के लिए कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय को भेंट किया गया.
लॉकडाउन के बाद से ही जिलेभर में सैकड़ों निजी संस्थाएं जरूरतमंदों और मजदूरों तक भोजन का पैकेट तैयार कर जिला प्रशासन और अन्य माध्यमों से पहुंचा रही हैं. जिला मुख्यालय में संस्था जन साहस द्वारा कलेक्ट्रेट में 9 सौ लीटर खाद्य तेल और 1.25 क्विंटल सूखा मसाला मंडी परिसर में भोजन पैकेट बनाने के लिए कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय को भेंट किया गया.
वहीं जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में गरीबों और मजदूरों को हो रही परेशानियों को देखते हुए जिले में अब तक 363 टन राशन जरूरतमंदों को वितरित किया है, साथ ही रोजाना हजारों पैकेट पका हुआ खाना वितरित किया जा रहा है.