देवास। बढ़ती महंगाई को लेकर देवास कलेक्ट्रेट पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए अपनी ही पार्टी के नेता को निशाने पर ले लिया. बाबूलाल चौरसिया के मामले में अरुण यादव के ट्वीट वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि अरुण यादव पार्टी के छोटे कार्यकर्ता हैं. हर कार्यकर्ता के बात पर पार्टी प्रमाण कैसे दे सकती है.
कांग्रेस में करोड़ो कार्यकर्ता
उन्होंने कहा कि ऐसे कई ट्वीट आते है दिनभर में. ऐसे करोड़ों-करोड़ो कार्यकर्ता है कांग्रेस में, अब एक कि बात क्या करें. बात ये है, मैं तो गांधीजी के चरणों में प्रणाम करता हूं. उनके विचारों को आज गोडसे के लोग मानने लगे गए. ये तो गर्व की बात है जिन लोगों ने महात्मा गांधी की छाती पर गोली मारी, वो गोडसे को मानने वाले लोग गांधीजी के चरणों में शरणम गच्छामि हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'गोडसे' पर गदर! अरुण यादव ने लिखा- बापू हम शर्मिंदा हैं
देश गांधी के विचारों से चलेगा
उन्होंने कहा 'मेरे जैसे कांग्रेस कार्यकर्ता के सिपाही के लिए ये गर्व का क्षण है, कि गोडसे को मानने वाले लोग, पूजने वाले लोग, अब समझ गए कि ये देश गोडसे के विचारों से नहीं गांधी के विचारों से आगे बढ़ सकता है. इस राष्ट्र में दो विचार धाराये चलती है, एक गांधी की, एक गोडसे की, तो अब देश की जनता भी समझ जाएगी कि देश में गोडसे की विचार धारा ही नहीं, अकेली, गांधी की विचार धारा चलेगी.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल की 'घर वापसी' पर अंदर-बाहर घमासान!
सज्जन सिंह वर्मा देवास में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. बढ़ती महंगाई के विरोध में उन्होंने कांग्रेस कार्यकताओं के साथ चामुंडा काम्प्लेक्स से कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बढ़ते पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस को महंगाई की मार बताया. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.