देवास। सूचना क्रान्ति के जनक व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गये. इसी क्रम में शासकीय कृष्णाजी राव पवार कॉलेज में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें लोक निर्माण व पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जहां राजीव गांधी की फोटो प्रदर्शनी के आयोजन के साथ ही देश के विकास में उनके योगदान के बारे में बताया गया.
डिंडौरी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर जिला युवा कांग्रेस ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया. जिले के युवा कांग्रेस नेता शिवराज ठाकुर ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद करने के उद्देश्य से लगभग 25 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया.
रीवा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. जिला मुख्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना काम ईमानदारी से करने के साथ ही भेदभाव नहीं रखने की शपथ कलेक्टर ने दिलाई.
देवास। हाटपिपल्या में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने शासकीय अस्पताल में मरीजों को फल बांटे. साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवम चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायती राज की शुरुआत कर युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिलाया है.
उज्जैन। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. शहर के शहीद पार्क से शिरसागर तक सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाग लिया. इस मौके पर मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया.
रायसेन। राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय से खेल स्टेडियम तक सद्भावना रैली निकाली गई. कलेक्टर और एसपी ने स्थानीय कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर अधिकारियों और युवाओं ने रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.