ETV Bharat / state

MP बच्चों के बीच पहुंचे 'क्रिकेट के भगवान',सलकनपुर माता मंदिर में दर्शन करेंगे सचिन तेंदुलकर - एमपी में सचिन

sachin tendulkar in madhya pradesh: सचिन तेंदुलकर अपने एजुकेशन प्रोजेक्ट को लेकर आज लाडकुई पहुंचेंगे. यहां से वे गांव सेमरी में जाकर बच्चों से बातचीत करेंगे. तेंडुलकर सुबह इंदौर पहुंचे थे. वे सलकपुर में विजयासन माता के दर्शन भी करेंगे.

sachin tendulkar in mp
एमपी में सचिन तेंदुलकर
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 3:36 PM IST

देवास। भारत रत्न पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर देवास के संदलपुर पहुंचे. वे यहां आदिवासी बच्चों के कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं. (Sachin in MP)वे यहां से सीहोर के सेवनिया गांव भी पहुंचेंगे. यहां से वे सलकनपुर में माता के दर पर माथा टेकने भी जा सकते हैं.

देवास में सचिन तेंदुलकर

sachin tendulkar in madhya pradesh: NGO के कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर

इंदौर पहुंचे तेंदुलकर सीधे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से देवास के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुंकर का एमपी दौरा 7-8 घंटे का रहेगा. देवास जिले के खातेगांव के संदलपुर के पास परिवार नाम की NGO (गैर सरकारी संस्था) के कार्यक्रम में शामिल होने सचिन आए हुए हैं. ये NGO गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है. यहां पर वे करीब दो घंटे रहेंगे. इसके बाद सचिन का सड़क मार्ग से ही भोपाल जाने का कार्यक्रम है.

MP Padmshree Award For Tribal : एमपी भी देगा 'पद्मश्री अवार्ड', जनाजातीय कलाकारों को मिलेगा सर्वोच्च सम्मान

जानकारी अनुसार तेंदुलकर सीहोर जिले के सेवनिया गांव भी आ सकते हैं.

देवास। भारत रत्न पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर देवास के संदलपुर पहुंचे. वे यहां आदिवासी बच्चों के कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं. (Sachin in MP)वे यहां से सीहोर के सेवनिया गांव भी पहुंचेंगे. यहां से वे सलकनपुर में माता के दर पर माथा टेकने भी जा सकते हैं.

देवास में सचिन तेंदुलकर

sachin tendulkar in madhya pradesh: NGO के कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर

इंदौर पहुंचे तेंदुलकर सीधे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से देवास के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुंकर का एमपी दौरा 7-8 घंटे का रहेगा. देवास जिले के खातेगांव के संदलपुर के पास परिवार नाम की NGO (गैर सरकारी संस्था) के कार्यक्रम में शामिल होने सचिन आए हुए हैं. ये NGO गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है. यहां पर वे करीब दो घंटे रहेंगे. इसके बाद सचिन का सड़क मार्ग से ही भोपाल जाने का कार्यक्रम है.

MP Padmshree Award For Tribal : एमपी भी देगा 'पद्मश्री अवार्ड', जनाजातीय कलाकारों को मिलेगा सर्वोच्च सम्मान

जानकारी अनुसार तेंदुलकर सीहोर जिले के सेवनिया गांव भी आ सकते हैं.

Last Updated : Nov 16, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.