देवास। भारत रत्न पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर देवास के संदलपुर पहुंचे. वे यहां आदिवासी बच्चों के कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं. (Sachin in MP)वे यहां से सीहोर के सेवनिया गांव भी पहुंचेंगे. यहां से वे सलकनपुर में माता के दर पर माथा टेकने भी जा सकते हैं.
sachin tendulkar in madhya pradesh: NGO के कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर
इंदौर पहुंचे तेंदुलकर सीधे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से देवास के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुंकर का एमपी दौरा 7-8 घंटे का रहेगा. देवास जिले के खातेगांव के संदलपुर के पास परिवार नाम की NGO (गैर सरकारी संस्था) के कार्यक्रम में शामिल होने सचिन आए हुए हैं. ये NGO गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है. यहां पर वे करीब दो घंटे रहेंगे. इसके बाद सचिन का सड़क मार्ग से ही भोपाल जाने का कार्यक्रम है.
जानकारी अनुसार तेंदुलकर सीहोर जिले के सेवनिया गांव भी आ सकते हैं.