ETV Bharat / state

साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले रेस राजन पहुंचे देवास, दिया ये संदेश

साइकिल से देश भर में भ्रमण करने वाले रेस राजन हाटपिपल्या पहुंचे जहां उन्होंने साइकिल से भ्रमण कर लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ हित में साइकिल चलाने का निर्देश दिया.

author img

By

Published : May 21, 2019, 9:33 PM IST

रेस राजन

देवास। साइकिल पर भारत भ्रमण पर निकले रेस राजन देवास के हाटपिपल्या पहुंचे, जहां उन्होंने साइकिल का सफर करने का संदेश देते हुए कहा कि पेट्रोल पर खर्च कम करे और अपनी सेहत बनाएं. राजन अब तक 16 प्रदेश का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं.

रेस राजन

2 अक्टुबर 2017 यानि गांधी जयंती से अपने परिवार से दो सालों से दूर रहकर अकेले भारत भ्रमण करने वाले रेस राजन एक रिकॉर्ड कायम करना चाहते हैं. जो इंसान मन में ठान लेता है तो वह हिमालय भी पार कर लेता है. इस साल के 30 सितंबर तक वे बाकी बचे राज्य घूमकर अपने घर पहुंचेंगे.

वे जहां भी जाते है आम लोगों को मैसेज देते हैं कि साईकिल का सफर करें और पेट्रोल पर खर्च कम करें, अपनी सेहत बनाए. उन्होंने कहा कि कम से कम डेली साइकिल से स्कूल मार्केट में खरीदी जैसे कई काम करते हुए अगर 10 किलोमीटर रोज साइकल चलाई जाए तो इंसान कई बिमारियों से दूर रह सकता है.

देवास। साइकिल पर भारत भ्रमण पर निकले रेस राजन देवास के हाटपिपल्या पहुंचे, जहां उन्होंने साइकिल का सफर करने का संदेश देते हुए कहा कि पेट्रोल पर खर्च कम करे और अपनी सेहत बनाएं. राजन अब तक 16 प्रदेश का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं.

रेस राजन

2 अक्टुबर 2017 यानि गांधी जयंती से अपने परिवार से दो सालों से दूर रहकर अकेले भारत भ्रमण करने वाले रेस राजन एक रिकॉर्ड कायम करना चाहते हैं. जो इंसान मन में ठान लेता है तो वह हिमालय भी पार कर लेता है. इस साल के 30 सितंबर तक वे बाकी बचे राज्य घूमकर अपने घर पहुंचेंगे.

वे जहां भी जाते है आम लोगों को मैसेज देते हैं कि साईकिल का सफर करें और पेट्रोल पर खर्च कम करें, अपनी सेहत बनाए. उन्होंने कहा कि कम से कम डेली साइकिल से स्कूल मार्केट में खरीदी जैसे कई काम करते हुए अगर 10 किलोमीटर रोज साइकल चलाई जाए तो इंसान कई बिमारियों से दूर रह सकता है.

Intro:रिपोर्ट- नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

भारत भर्मन पर निकले तमिलनाडु के रेस राजन

2 /10/2017 से साईकिल से निकले भारत भ्रमण पर तमिलनाडु सलेम के रेस राजन पहुंचे देवास के हाटपीपल्या,,,,

40.000 किलोमीटर साइकिल चलाने का बनाना चाहते है रिकार्ड,,,,,,

तमिलनाडु सलेम के रेस राजन 2/10/2017 गांधी जयंती से परीवार से दो वर्षो तक दुर रहकर अकेले भारत भ्रमण पर निकल कर एक रीकार्ड कायम करना चाहते है। कहते हैं जो इंसान दील मे ठान लेता है वह हीमालय भी पार कर लेता है। ऐसे ही तमिलनाडु के रेस राजन ने कर दीखाया उन्होंने भारत के करीब 14 कंट्री साईकल से घुम चुके है। 30/9/2019 तक वह बाकी बचे राज्य घुमकर अपने घर पहुचेंगे। जहा जहा वह जाते है आम लोगों को मेसेज भी देते है कि साईकिल का सफर करे ओर पेट्रोल पर खर्च कम करे ओर अपनी सेहत बनाए।

उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम डेली साइकिल से स्कूल जाना,मार्केट मे खरीदी करना व अन्य कार्य करते हुए अगर 10 किलोमीटर रोज साईकल चलाने पर ईंसान हर बिमारियों से कोसो दुर रहता है

विजवल
बाईट रेस राजन तमिलनाडुBody:रिपोर्ट- नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

भारत भर्मन पर निकले तमिलनाडु के रेस राजन

2 /10/2017 से साईकिल से निकले भारत भ्रमण पर तमिलनाडु सलेम के रेस राजन पहुंचे देवास के हाटपीपल्या,,,,

40.000 किलोमीटर साइकिल चलाने का बनाना चाहते है रिकार्ड,,,,,,

तमिलनाडु सलेम के रेस राजन 2/10/2017 गांधी जयंती से परीवार से दो वर्षो तक दुर रहकर अकेले भारत भ्रमण पर निकल कर एक रीकार्ड कायम करना चाहते है। कहते हैं जो इंसान दील मे ठान लेता है वह हीमालय भी पार कर लेता है। ऐसे ही तमिलनाडु के रेस राजन ने कर दीखाया उन्होंने भारत के करीब 14 कंट्री साईकल से घुम चुके है। 30/9/2019 तक वह बाकी बचे राज्य घुमकर अपने घर पहुचेंगे। जहा जहा वह जाते है आम लोगों को मेसेज भी देते है कि साईकिल का सफर करे ओर पेट्रोल पर खर्च कम करे ओर अपनी सेहत बनाए।

उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम डेली साइकिल से स्कूल जाना,मार्केट मे खरीदी करना व अन्य कार्य करते हुए अगर 10 किलोमीटर रोज साईकल चलाने पर ईंसान हर बिमारियों से कोसो दुर रहता है

विजवल
बाईट रेस राजन तमिलनाडुConclusion:रिपोर्ट- नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

भारत भर्मन पर निकले तमिलनाडु के रेस राजन

2 /10/2017 से साईकिल से निकले भारत भ्रमण पर तमिलनाडु सलेम के रेस राजन पहुंचे देवास के हाटपीपल्या,,,,

40.000 किलोमीटर साइकिल चलाने का बनाना चाहते है रिकार्ड,,,,,,

तमिलनाडु सलेम के रेस राजन 2/10/2017 गांधी जयंती से परीवार से दो वर्षो तक दुर रहकर अकेले भारत भ्रमण पर निकल कर एक रीकार्ड कायम करना चाहते है। कहते हैं जो इंसान दील मे ठान लेता है वह हीमालय भी पार कर लेता है। ऐसे ही तमिलनाडु के रेस राजन ने कर दीखाया उन्होंने भारत के करीब 14 कंट्री साईकल से घुम चुके है। 30/9/2019 तक वह बाकी बचे राज्य घुमकर अपने घर पहुचेंगे। जहा जहा वह जाते है आम लोगों को मेसेज भी देते है कि साईकिल का सफर करे ओर पेट्रोल पर खर्च कम करे ओर अपनी सेहत बनाए।

उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम डेली साइकिल से स्कूल जाना,मार्केट मे खरीदी करना व अन्य कार्य करते हुए अगर 10 किलोमीटर रोज साईकल चलाने पर ईंसान हर बिमारियों से कोसो दुर रहता है

विजवल
बाईट रेस राजन तमिलनाडु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.