देवास। साइकिल पर भारत भ्रमण पर निकले रेस राजन देवास के हाटपिपल्या पहुंचे, जहां उन्होंने साइकिल का सफर करने का संदेश देते हुए कहा कि पेट्रोल पर खर्च कम करे और अपनी सेहत बनाएं. राजन अब तक 16 प्रदेश का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं.
2 अक्टुबर 2017 यानि गांधी जयंती से अपने परिवार से दो सालों से दूर रहकर अकेले भारत भ्रमण करने वाले रेस राजन एक रिकॉर्ड कायम करना चाहते हैं. जो इंसान मन में ठान लेता है तो वह हिमालय भी पार कर लेता है. इस साल के 30 सितंबर तक वे बाकी बचे राज्य घूमकर अपने घर पहुंचेंगे.
वे जहां भी जाते है आम लोगों को मैसेज देते हैं कि साईकिल का सफर करें और पेट्रोल पर खर्च कम करें, अपनी सेहत बनाए. उन्होंने कहा कि कम से कम डेली साइकिल से स्कूल मार्केट में खरीदी जैसे कई काम करते हुए अगर 10 किलोमीटर रोज साइकल चलाई जाए तो इंसान कई बिमारियों से दूर रह सकता है.