देवास। RSS के स्वयं सेवक गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण लगवाने को लेकर जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी भ्रम में न आएं और कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं. स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीका लगवाएं. घर पर रहें और सुरक्षित रहें.
टीकाकरण के लिए किया जा रहा जागरूक
कन्नौद जिला कार्यवाह हरेन्द्र सिंह सेंधव ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इस दौरान टीकाकरण का प्रतिशत बहुत कम देखा जा रहा है. इसे देखते हुए संघ के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को टीकाकरण लेने के लिए अपील कर रहे हैं. वह लोगों से अपील भी कर रहे हैं वह घरों में ही रहें. कोरोना कर्फ्यू का पालन करें, मास्क पहनकर रखें.
ग्वालियर एसपी अमित सांघी कोरोना संक्रमित, ASP पर रहेगा जिले का प्रभार
सैंधव ने बताया कि विपत्ति के समय संघ के कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है.